- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जाँच के बाद फाइनल रिकवरी का नोटिस...
जाँच के बाद फाइनल रिकवरी का नोटिस जारी करेगी सेंट्रल जीएसटी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले का रेत ठेका चलाने वाली कंपनी आराध्य ग्रुप के दफ्तरों में छापेमारी के बाद जब्त किए गए दस्तावेजों की जाँच सेन्ट्रल जीएसटी की इंटेलीजेंस टीम लगातार कर रही है। सूत्रों के अनुसार खनिज विभाग से माँगी गई जानकारी और कंपनी से मिले दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है, जिसके बाद सीजीएसटी फाइनल रिकवरी के लिए ठेका कंपनी को नोटिस जारी करेगी। अधिकारियों का कहना है कार्रवाई के प्रारंभिक दौर में आराध्य ग्रुप ने जीएसटी के 11 लाख 65 हजार रुपए सरकारी खाते में जमा करा दिए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह सीजीएसटी की इंटेलीजेंस टीम ने राइट टाउन और शताब्दीपुरम स्थित आराध्य ग्रुप के दफ्तरों में टैक्स चोरी के संदेह पर छापे मारे थे। सीजीएसटी को जानकारी लगी थी कि कंपनी द्वारा मार्च से जून 2021 के बीच तीन माह में रेत रॉयल्टी पर लगने वाले 18 प्रतिशत टैक्स की जगह महज 5 प्रतिशत टैक्स जमा कराया है। इसी आधार पर कार्रवाई की गई थी। शुरुआती जाँच में सीजीएसटी द्वारा आराध्य ग्रुप पर दो करोड़ की टैक्स चोरी करना पाया था। इसी को लेकर दस्तावेजों की पड़ताल का क्रम चल रहा है। जाँच पूरी होने के बाद ग्रुप को नोटिस जारी किया जाएगा।
Created On :   24 Aug 2021 2:09 PM IST