- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के...
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश, कहा- कोविड वेस्ट के निस्तारण से जुड़े कर्मचारी पीपीई किट जरूर पहनें
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस संक्रमितों के सीवेज से भी फैल सकता है। जो वेस्ट क्वारेंटाइन और आइसोलेशन वार्ड से निकल रहा है, उसके निस्तारण के लिए बेहद सतर्कता बरतनी चाहिए। यही कारण है कि केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कोविड वेस्ट के निस्तारण से जुड़े कर्मचारियों के
लिए निर्देश जारी कर कहा है कि वे पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट पहनें।
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक आइसोलेशन वाड्र्स, कलेक्शन सेंटर्स, टेस्टिंग लैब्स में कोविड वेस्ट के लिए अलग नियम हैं। वहीं क्वारेंटाइन सेंटर्स और होम क्वारेंटाइन के लिए अलग नियम हैं। निर्देशों में कहा गया है कि आइसोलेशन वाड्र्स, कलेक्शन सेंटर्स, टेस्टिंग लैब्स में कोविड-19 वेस्ट के लिए अलग-अलग रंग के और डबल-लेयर्ड बैग्स या डिब्बे रखे जाने चाहिए। साथ ही उन डिब्बों पर हर कचरे से संबंधित लेबल लगाए जाने का निर्देश दिया गया है। निर्देशों में कहा गया है कि अस्पताल में दिन में कम से कम दो बार बाहर किसी एक स्थान पर कचरा इक_ा करेंगे, जिसे हर बार बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट व्हीकल उठाकर ले जाएँगे। साथ ही कचरा इक_ा करने की जगह को लगातार सैनिटाइज किया जाएगा। वहीं कोविड वेस्ट ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाले ट्रॉली को किसी दूसरे तरह के कचरे को ले जाने में प्रयोग करने की मनाही है। सरकार की ओर से कहा गया है कि कोविड-19 के कचरे का निस्तारण करने में जुटे सफाई कर्मियों को किसी दूसरी ड्यूटी या दूसरे कचरे के निस्तारण के काम में नहीं लगाया जाना चाहिए। वहाँ कलर कोडिंग वाले बैग्स में बायोमेडिकल वेस्ट को अलग रखा जा रहा है। इस काम के लिए अलग से स्टाफ को जिम्मेदारी दी गई है।
कोविड वेस्ट को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत
वेस्ट एक्सपट्र्स कहते हैं कि लोगों को कोविड वेस्?ट के बारे में जागरूक किए जाने की जरूरत है। उन्हें कचरा अलग-अलग करके रखने को कहा जाना चाहिए। लोगों को बाकायदा अभियान चलाकर बताया जाए कि आपके कचरे में शामिल किस चीज पर ये वायरस कितने समय तक जिंदा रह सकता है, इसलिए गीले, सूखे और मेडिकल कचरे को कैसे अलग-अलग करके रखा जाना है। उन्हें समझाया जाना चाहिए कि कोविड वेस्ट को डस्टबिन में अच्छी तरह बैग या पॉलीथिन में एयरटाइट बंद करके 72 घंटे के लिए छोड़ दें, ताकि वो किसी के संपर्क में न आए। फिर उस कचरे को कूड़ा लेने आने वाले सफाई कर्मचारी को दें।
Created On :   23 April 2020 3:05 PM IST