- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- सेंट्रल की टीम ने 5 वेयर हाउस से 10...
सेंट्रल की टीम ने 5 वेयर हाउस से 10 मिलर्स के चावलों का लिया सैंपल
अंदर रहे अधिकारी, बाहर बचाव की रणनीति बनाते रहे लोग
डिजिटल डेस्क कटनी । गुणवत्ता विहीन चावल गरीबों के थाली में परोसे जाने को लेकर प्रदेश स्तर पर सेंट्रल की टीम ने जांच शुरु कर दी है। कटनी में भी सेंट्रल की टीम ने सोमवार को औचक दबिश दी और जिले के तीन वेयर हाउस में रखे 10 मिलर्स के चावलों के सैंपल लिए। टीम के दबिश देने से मिलर्स और नागरिक आपूर्ति निगम विभाग के अफसर सख्ते में दिखाई दिए। जिस समय टीम के अधिकारी वेयर हाउस में पहुंचकर जांच कर रहे थे। उस समय मिलर्स संगठित होकर अन्य जगहों पर आगे की रणनीति बनाते हुए दिखाई दिए।
यहां पर दी दबिश
ओम वेयर हाउस में टीम के अधिकारी एक-एक लॉट को चेक किए। यहां पर चार मिलर्स का चावल रखा हुआ था। सदस्य अलग-अलग मिलर्स के चावल सैंपल के लिए उठाए। इसके बाद श्रद्धा वेयर हाउस में अफसरों ने दबिश दी। यहां पर पांच मिलर्स के चावल रखे हुए थे। वेद वेयर हाउस से भी चावल के सैंपल लिए गए।
अभी भी दुकानों में नहीं पहुंचा राशन
मिलर्स की मनमानी का शिकार आगामी समय में उपभोक्ताओं को होना पड़ेगा। दो लाख उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह करीब 24 हजार मीट्रिक टन चावल दिया जाता है। उचित मूल्य दुकानों में वितरण के लक्ष्य से 60 प्रतिशत ही चावल ही दुकानों में पहुंचा है। यदि यही हालात रहे तो 15 सितम्बर के बाद उपभोक्ताओं को चावल का वितरण बंद हो सकता है।। अफसर भी मान रहे हैं कि आगामी एक सप्ताह तक ही दुकानों में इससे चावल वितरण का काम किया जा सकता है। यदि वेयर हाउस से चावल नहीं पहुंचता तो फिर वितरण का काम बंद हो जाएगा। इस संबंध में वे भोपाल के उच्चाधिकारियों को अवगत करा चुके हैं।
सुरक्षित नहीं रहा भण्डारण
कई जगहों पर चावल को सुरक्षित तरीके से नहीं रखा गया था। जिसके लिए वेयर हाउस के संचालकों के साथ नॉन के अधिकारियों को भी फटकार लगाई। अफसरों ने कहा कि अनाज को पूरी तरह से सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों की है। वे लगातार लापरवाही बरत रहे हैं।
इनका कहना है
सेंट्रल टीम के अधिकारियों ने सोमवार को वेयर हाउस में पहुंचकर चावल के सैंपल लिए। करीब पांच वेयर हाउस से दस मिलर्स के चावल सैंपल के रुप में लिए गए हैं। इसके पहले भी कई लॉट से चावल के सैंपल लैब जा चुके हैं। जब तक लैब से रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक वेयर हाउस से चावल के वितरण पर रोक लगा दी गई है।
- डी.के.हवलदार, प्रबंधक वेयर हाउस
Created On :   8 Sept 2020 6:06 PM IST