सीईओ जनपद पंचायत गुनौर ओपी अस्थाना निलंबित

CEO Janpad Panchayat Gunaur OP Asthana suspended
सीईओ जनपद पंचायत गुनौर ओपी अस्थाना निलंबित
पन्ना सीईओ जनपद पंचायत गुनौर ओपी अस्थाना निलंबित

डिजिटल डेस्त, पन्ना। जिले की गुनौर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओ.पी. अस्थाना को मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव द्वारा निलंबित किये जाने का आदेश जारी किया गया है। श्री अस्थाना को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बरतने तथा विभागीय निर्देशों का पालन नही किये जाने एवं पदीय दायित्वों के निर्वाहन में उदासीनता तथा लापरवाही बरते जाने के कारण मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम १९६६ के नियम ९ के तहत की गई है। निलंबित किये गये गुनौर जनपद पंचायत के सीईओ श्री अस्थाना के निलंबन के उपरांत निलंबन अवधि के लिये उनका मुख्यालय जिला पंचायत शाजापुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान नियमनुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। 
शाहनगर सीईओ को जनपद गुनौर का मिला अतिरिक्त प्रभार
जनपद पंचायत गुनौर में पदस्थ रहे ओ.पी. अस्थाना का निलंबन आदेश जिले में प्राप्त होने के बाद कलेक्टर पन्ना द्वारा निलंबन से रिक्त हुये जनपद पंचायत गुनौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार जनपद पंचायत शाहनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप सिंह को सांैपे जाने संबंधी आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर के आदेश के बाद जनपद सीईओ श्री सिंह ने संभाल लिया है। 
विवादों के घेरे में लंबे समय थे श्री अस्थाना 
गुनौर पंचायत में ओ.पी. अस्थाना लंबे समय से जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे। विवादों से उनका इस दौरान नाता रहा है सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं के निशाने में इन्ही विवादों के चर्चा में रहे। पूर्व में कलेक्टर के अनुसंशा पर कमिश्नर संभाग सागर द्वारा निलंबित किये गया था और बहाली भी की गई थी। बहाली के बाद उन्हें फिर से निलंबित किये जाने का आदेश जारी किया गया। जिस पर उन्हेंने न्यायालय से स्थगन प्राप्त करके बहाल हो गये थे। अपनी कार्यशैली की वजह से लंबे समय तक विवादों से घिरे श्री अस्थाना को शासन द्वारा एक बार फिर से निलंबित किये जाने की कार्यवाही की गई है साथ ही निलंबित अवधि के लिये उनका मुख्यालय दूरस्थ जिले शाजापुर की जिला पंचायत  नियत किया गया है।  


 

Created On :   2 Jun 2022 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story