जरूरतमंदों को पहुंचाई गई मदद, कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा

Cereals were distributed to more than one thousand families
जरूरतमंदों को पहुंचाई गई मदद, कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा
जरूरतमंदों को पहुंचाई गई मदद, कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आईएएस अधिकारी डॉ. हर्षवर्धन कांबले की पहल पर संजीवनी ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी व आवाज इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में नागपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में एक हजार से अधिक परिवारों को अनाज बांटा गया। इसमें चावल, आटा, तेल, हल्दी, नमक, तुअर दाल, साबुन सहित प्याज, आलू आदि दिया गया। लुम्बिनी नगर, जयताला, बंसी नगर, संजय नगर, वानाडोंगरी, हिलटॉप, अंगुलीमाल नगर, माया नगर, जरीपटका आदि बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों को मदद दी गई। इस अवसर पर अमन कांबले, प्रीतम बुलकुंडे, राजीव झोडापे, प्रफुल भालेराव, डॉ. राजेंद्र फुले, धम्मपाल माटे, चंदू मडके  ने सहयोग किया।

मजदूरों की मदद के लिए आगे आया एसएसडी

उधर लॉकडाउन में मजदूर रिंग रोड स्थित पांजरी नाका पर फंसे हैं। इनकी मदद के लिए समता सैनिक दल (एसएसडी) आगे आया है। उनका मार्गदर्शन कर घर वापसी का मार्ग आसान कर रहा है। दल का नेतृत्व एड. स्मिता कांबले कर रही हैं। नगापुर के सहपुलिस आयुक्त नीलेश भरणे के मार्गदर्शन में पांजरी नाका पर सहायता केंद्र बनाया गया है। भरणे के आह्वान पर एसएसडी ने 15 सैनिकों की टीम पांजरी नाका पर तैनात की है। मजदूरों के खाने-पीने की सुविधा, वैद्यकीय जांच और उन्हें सुरक्षित बसों में बैठाकर राज्य की सीमा तक पहुंचाया जा रहा है। एसएसडी के विश्वास पाटील के नेतृत्व व राजेश लांजेवार के मार्गदर्शन में सैनिक टारझन दहीवाले, प्रफुल मेश्राम, अजय बागडे, प्रज्ज्वल बागडे, प्रतीक कांबले, धीरज सहारे, नंदकिशोर खोबरागडे, सुखदास बागडे, गौतम पाटील आदि सेवा दे रहे हैं। शाखा राजीव नगर के सैनिक तूफान कांबले, रितेश देशभ्रतार और उनकी टीम हिंगना क्षेत्र में मजदूरों को मदद कर रहे हैं। 

खापरखेड़ा पावर प्लांट में कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा

वहीं लॉकडाउन के दौरान अत्यावश्यक सेवा में पिछले 50 दिनों से कार्यरत बिजली कर्मचारियों व ठेका कामगारों के काम की सराहना करते हुए पुष्पवर्षा और तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। सभी कर्मियों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन कर प्रशासन को सहयोग किया है। सभी कर्मचारियों की मेहनत के कारण खापरखेड़ा औष्णिक विद्युत केंद्र में अविरत बिजली का उत्पादन शुरू है। पुष्पवर्षा के पश्चात सभी कर्मचारियों को पानी की बॉटल वितरित की गई। इस अवसर पर केंद्र के प्रमुख प्रकाश खंडारे, उपमुख्य अभियंता राजेश राऊत व शरद भगत, अधिक्षक अभियंता अनिल काठोये, जितेंद्र टेंभरे, परमानंद रंगारी, प्रभारी अधीक्षक अभियंता संदीप देवगडे, रवींद्र झलके प्रमुखता से उपस्थित थे। 

वेकोलि की प्रगति में कर्मियों की भूमिका अहम

उधर कोरोना वायरस के गंभीर संकट के बीच भी आवश्यक सेवाओं में शामिल वेस्टर्न कोलफिल्ड लिमिटेड राष्ट्र की ऊर्जा-जरूरतों की पूर्ति के लिए लगातार काम कर रही हैं। अपने कर्मियों के अतिरिक्त ठेका-कर्मियों से भी उच्च प्रबंधन मोबाइल फोन पर सीधा संवाद कर उनकी सलामती की जानकारी ले रहा है। कठिनाई की इस घड़ी में, अन्य कर्मी भी स्वेच्छा से आम जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आकर, उन्हें भोजन तथा दूसरी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवा रहे हैं। मध्यप्रदेश की भूमिगत खदान छतरपुर-1 में मैकेनिकल फिटर जितेश का कहना हैं कि "इस कंपनी में काम करने का आनंद एकदम अलग है, यहां कर्मियों की व्यक्तिगत देखभाल की जाती है। महाराष्ट्र की खुली खदान गोकुल के मैनेजर सुधांशु फेसबुक पर पोस्ट करते हैं कि "अपना बेहतर रिजल्ट देने के लिए उत्साहित हूं। "सोशल मीडिया पर दिल से निकली इन तरह की अन्य कई भावनाएं देखने को मिल रही हैं। सारांश यह कि यह पूरा किस्सा उसकी मानव-पूंजी की देख-भाल और उसे उत्साहित-प्रेरित करने का है। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को अब इसके कर्मी गण "टीम वेकोलि" या "हमारा अपना वेकोलि" कहते हैं, क्योंकि अब वे मानने लगे हैं कि यह उनकी अपनी कंपनी है और वे वेकोलि परिवार के महत्वपूर्ण, अभिन्न अंग हैं। 
 

Created On :   17 May 2020 5:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story