- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- समारोह पूर्वक संपन्न हुआ गृह...
समारोह पूर्वक संपन्न हुआ गृह प्रवेशम् कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश के साथ पन्ना जिले के ग्राम नरदहा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों का गृह प्रवेशम् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के श्रम एवं खनिज साधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी है। वहीं आम आदमी से जुडी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि आज प्रदेश में लगभग 5.50 लाख प्रधानमंत्री आवासों का गृह प्रवेश किया गया है। पन्ना जिले में 18 हजार प्रधानमंत्री आवासों का गृह प्रवेश होने के साथ पन्ना विधानसभा क्षेत्र के 5 हजार 809 आवासों का गृह प्रवेश आयोजित किया गया है। अब तक पन्ना में 10 हजार 896 तथा अजयगढ में 15 हजार 155 हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शत प्रतिशत गरीबों को पक्के आवास मिल सके इसके लिए प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 हजार करोड का बजट प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केन्द्र और प्रदेश की सरकार गरीबों का सशक्तिकरण करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा प्रत्येक आबादी को 12 मासी सडकों से जोडने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना प्रारंभ की गई थी। जिसके चलते आज हर गांव में यातायात के साधनों की 12 मासी पहुुंच हो गई है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कोरोना काल में गरीबों को नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने की योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण योजना प्रारंभ की गई थी। इस योजना को आगामी 6 माहों के लिए बढा दिया गया है। अब गरीबों को अगले 6 माह तक नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी काला बाजारी करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास गृह प्रवेशम् योजना के तहत घनश्याम कुशवाहा के आवास का फीता काटकर गृह प्रवेश कराया उन्होंने बनाए गए आवास की सराहना की। इस अवसर पर एलसीडी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन को दिखाया गया। प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक जिले में 75 सरोवर बनाए जाने का आवाहन किया गया। इस पर मंत्री श्री सिंह ने 75 तालाब बनाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री आवास ही नहीं संबल और आयुष्मान भारत योजना संचालित की गई हैं। पात्रतानुसार हितग्राहियों को इन योजना का लाभ लेना चाहिए। मंत्री श्री सिंह ने क्षेत्रवासियों की मांग पर सिद्ध बाबा में सीडी बनाने, गौशाला स्थापित करने, शिक्षा विभाग के पुराने भवन में आवश्यक मरम्मत कराकर सार्वजनिक उपयोग के लिए उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने संबल योजना के तहत हितग्राहियों को स्वीकृत सहायता राशि के स्वीकृत पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने मंत्री श्री सिंह एवं उपस्थितों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज सिंह यादव, जनप्रतिनिधिगण अधिकारी-कर्मचारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार ने किया।
Created On :   30 March 2022 12:12 PM IST