फोन पर वंदे मातरम् बोलने का संकल्प लेने वालों को मिलेगा सर्टिफिकेट
डिजिटल डेस्क, मुंबई, प्रदेश के सांस्कृतिक कार्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने फोन पर हेलो के बजाय वंदे मातरम् कहने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए मंत्रालय में एक अभिनव उपक्रम शुरू किया है। मंत्रालय की पुरानी इमारत की पहली मंजिल पर स्थित मुनगंटीवार के कार्यालय के सामने एक आईपैड स्टैंड लगाया गया है। इसके जरिए वंदे मातरम् बोलने का संकल्प लेने वाले अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर टाइप करके ऑनलाइन सर्टिफिकेट हासिल कर सकेंगे। आईपैड पर नाम दर्ज कराने वालों को उनके नाम से सर्टिफिकेट ईमेल भेज दिए जाएंगे। दरअसल, मंत्री मुनगंटीवार ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में सरकारी कार्यालयों में फोन पर बातचीत की शुरुआत हेलो की जगह वंदे मातरम् करने का आह्वान किया है। इसके साथ ही उन्होंने नगारिकों से भी फोन पर बातचीत वंदे मातरम् कहकर शुरू करने की अपील की थी। फोन पर वंदे मातरम् कहने के इस उपक्रम को बढ़ावा देने के लिए मुनगंटीवार ने अपने कार्यालय में आईपैड स्टैंड लगाया है। इससे मंत्रालय में आने वाले नागरिक अथवा सरकारी अधिकारी मुनगंटीवार के कार्यालय के गेट में लगे आईपैड स्टैंड से सर्टिफिकेट ले सकते हैं। सांस्कृतिक कार्य मंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि बजट सत्र के दौरान मंत्रालय में बहुत कम आंगतुक आते थे। लेकिन अब धीरे-धीरे मंत्रालय में आने वालों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए इस कार्यालय के सामने से गुजरने वाले अधिकांश लोग आईपैड पर अपना नाम दर्ज करा के ऑनलाइन सर्टिफिकेट ले रहे हैं।
Created On :   28 March 2023 9:44 PM IST