- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दुकानदार नहीं माने तो मैदान में...
दुकानदार नहीं माने तो मैदान में उतरे म्यूनिसिपल मजिस्ट्रेट, 255 का चालान, 50 हजार जुर्माना वसूला
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम के दलों द्वारा रोजाना बिना मास्क लगाए दुकान चलाने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले और अमानक पॉलीथिन बेचने पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन इसके बाद भी दुकानदार और आम नागरिक मान नहीं रहे थे। इसे देखते हुए शुक्रवार को नगर निगम मजिस्ट्रेट खुद मैदान में उतरे और शहर के कई बाजार क्षेत्रों में ताबड़तोड़ जुर्माने की कार्रवाई की गई। कुछ ही घंटों में 255 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए करीब 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान कई दुकानदारों और आम लोगों द्वारा टीम को धमकाने का प्रयास किया गया लेकिन जैसे ही उनकी नजर मजिस्ट्रेट पर पड़ी सब चुप हो गए। कोविड-19 के संक्रमण से बचने, भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार कर आम नागरिकों को संक्रमण से सावधान रहने की प्रेरणा दी जा रही है। इस संबंध में लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, परन्तु इन सब कोशिशों के बावजूद भी शहर के व्यापारियों एवं आम नागरिकों में जागरूकता की कमी है और व्यापारी एवं नागरिक बिना मास्क लगाये सड़कों पर आवागमन करते नजर आ रहे हैं और सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं। इस पर रोक लगाने नगर निगम के मजिस्ट्रेट आशीष ताम्रकार द्वारा नगर निगम टीम के साथ मालवीय चौक, करमचंद चौक, तुलाराम चौक, गंजीपुरा, लार्डगंज, सुपर मार्केट आदि बाजार क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। इनके अलावा नगर निगम संभाग स्तर पर सभी संभागों के अंतर्गत भी चालानी कार्रवाई प्रारंभ की गयी। कार्रवाई के दौरान अपर आयुक्त राकेश अयाची, एसडीएम ऋषभ जैन, अतिक्रमण अधीक्षक सागर बोरकर उपस्थित थे।
Created On :   8 Aug 2020 3:40 PM IST