अनलॉक-3 में निजी ऑपरेटरों द्वारा बसों का संचालन न करने को चुनौती

Challenge of non-operation of buses by private operators in Unlock-3
अनलॉक-3 में निजी ऑपरेटरों द्वारा बसों का संचालन न करने को चुनौती
अनलॉक-3 में निजी ऑपरेटरों द्वारा बसों का संचालन न करने को चुनौती

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एक अन्य जनहित याचिका पर सीजे की अध्यक्षता वाली युगलपीठ ने केन्द्र व राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने कहा है। बैतूल के डॉ. कृष्णा मोदी और भोपाल की समाजसेविका सुशीला शर्मा की ओर से दायर इस याचिका में अनलॉक-3 की अवधि शुरु होने के बाद भी प्रदेश में निजी ऑपरेटरों द्वारा बसों का संचालन न किए जाने को चुनौती दी है। याचिकाकर्ताओं का दावा है कि ऐसा न होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव व स्वप्लिन खरे का पक्ष सुनने के बाद युगलपीठ ने अनावेदकों को जवाब पेश करने के निर्देश देकर अगली सुनवाई 24 अगस्त को निर्धारित की है।

Created On :   12 Aug 2020 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story