पत्रकार पर दर्ज मामले को चुनौती -एनएसए को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज

Challenges case filed on journalist - Petitions challenging NSA dismissed
पत्रकार पर दर्ज मामले को चुनौती -एनएसए को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज
पत्रकार पर दर्ज मामले को चुनौती -एनएसए को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की एकलपीठ ने नरसिंहपुर जिले के करेली के पत्रकार अमन खान के खिलाफ दर्ज एफआईआर को चुनौती देने वाली पुनरीक्षण याचिका पर नोटिस जारी किए हैं। प्रारंभिक सुनवाई के दौरान आवेदक के अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार शर्मा की दलील थी कि करेली के एक क्वारंटीन सेन्टर की रिपोर्ट जारी करने पर आवेदक के खिलाफ भादंवि की धारा 188, 270 और 269 का मामला दर्ज किया गया, जो अवैधानिक है।
एनएसए को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज
चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस अतुल श्रीधरन की युगलपीठ ने एनएसए की कार्रवाई को चुनौती देने वाली दो अलग-अलग याचिकाएं खारिज कर दी हैं। सीधी जिले के जमोदी थानांतर्गत ग्राम दमेहा निवासी संजय सिंह और सिवनी के छोटी मस्जिद के पास रहने वाले शकील खान की ओर से ये याचिकाएं दायर की गईं थी। युगलपीठ ने अपने फैसले में कहा कि एनएसए के आदेशों को गृह सचिव के समक्ष चुनौती देने का विकल्प आवेदकों के पास है, इसलिए वे उसी के तहत प्रकरण दायर करें। शासन की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्पेन्द्र यादव व उपमहाधिवक्ता स्वप्निल गांगुली ने पैरवी की।
 

Created On :   22 Aug 2020 8:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story