चार कंटेनमेंट जोनों में बँटा चाँदनी चौक -अधिकारी किए नियुक्त

Chandni Chowk divided into four Containment Zones - Officers appointed
चार कंटेनमेंट जोनों में बँटा चाँदनी चौक -अधिकारी किए नियुक्त
चार कंटेनमेंट जोनों में बँटा चाँदनी चौक -अधिकारी किए नियुक्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पहले से ही कंटेनमेंट जोन घोषित चाँदनी चौक की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कलेक्टर भरत यादव ने उसे चार कंटेनमेंट जोनों में बाँटने के आदेश दिए हैं। इस संबंध में बुधवार को संशोधित आदेश जारी कर चाँदनी चौक को चार छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोनों में विघटित किया गया है। इसके अलावा सैफ नगर को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।  चाँदनी चौक जोन को जिन 4 कंटेनमेंट जोनों में बाँटा गया है, उनमें चाँदनी चौक (हनुमानताल) कंटेनमेंट जोन के तहत अब्दुल कलाम वॉर्ड का चाँदनी चौक का क्षेत्र शामिल है। इसी प्रकार कंटेनमेंट क्षेत्र रद्दी चौकी के तहत जाकिर हुसैन वॉर्ड और मोतीलाल नेहरू वार्ड का अंसार नगर, नई बस्ती व छोटी मस्जिद का क्षेत्र शामिल है। नगीना मस्जिद कंटेनमेंट क्षेत्र के तहत जाकिर हुसैन वॉर्ड, शहीद अशफाक उल्ला वॉर्ड, अब्दुल कलाम आजाद वॉर्ड और गोविंद वल्लभ पंत वॉर्ड का नगीना मस्जिद, मंसूराबाद पुराना पुल, सिरसातल और दक्षिण मिलौनीगंज का क्षेत्र शामिल है। वहीं सिंधी कैम्प कंटेनमेंट जोन में सर्वपल्ली राधाकृष्णन और अब्दुल कलाम आजाद वॉर्ड का सिंधी कैम्प एवं बड़ी मदार टेकरी का क्षेत्र सम्मिलित है। इसके अलावा नए कंटेनमेंट जोन सैफ नगर के तहत रवीन्द्रनाथ टैगोर वार्ड का नूरी नगर और सैफ नगर का कुछ भाग शामिल है। उल्लेखनीय है कि चाँदनी चौक को 21 अप्रैल को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, इसका मूल जोन क्रमांक-8 ही रहेगा। 
इन्हें सौंपी जिम्मेदारी 
 इन चारों कंटेनमेंट जोनों का इंसिडेंट कमांडर स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक को बनाया गया है। जबकि पुलिस का नोडल सीएसपी गढ़ा अखिलेश गौड़ को, नगर निगम का नोडल सहायक आयुक्त वेदप्रकाश को, हैल्थ टीम का नोडल डॉ. डी. मोहंती को और कंट्रोल रूम का नोडल सहायक आयुक्त संभव अयाची को बनाया गया है। सैफ नगर क्षेत्र का इंसिडेंट कमांडर एसडीएम अधारताल ऋषभ जैन को बनाया गया है।   
 

Created On :   14 May 2020 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story