गुड़ीपाडवा तक महाराष्ट्र में बनेगी नई सरकार, राऊत ने ली चुटकी और बोले 28 बार कर चुके हैं भविष्यवाणी

Chandrakant Patil claims - New government will be formed in Maharashtra till Gudi Padwa
गुड़ीपाडवा तक महाराष्ट्र में बनेगी नई सरकार, राऊत ने ली चुटकी और बोले 28 बार कर चुके हैं भविष्यवाणी
चंद्रकांत पाटील का दावा गुड़ीपाडवा तक महाराष्ट्र में बनेगी नई सरकार, राऊत ने ली चुटकी और बोले 28 बार कर चुके हैं भविष्यवाणी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार गिरने को लेकर शिवसेना सांसद संजय राऊत और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील के बीच जुबानी जंग देखने को मिली है। पाटील के नए साल में गुढीपाडवा तक राज्य में नई सरकार बनने के बयान पर राऊत ने कहा कि वे इसके पहले 28 बार सरकार गिरने की भविष्यवाणी कर चुके हैं।मंगलवार को राऊत ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से यंशवतराव चव्हाण सेंटर में मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ मिलकर भोर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए आज दो साल पूरे हो गए हैं। संभवतः पाटील को उसी शपथ ग्रहण का झटका लगता होगा, इसलिए वे बार-बार सरकार गिरने की बात रहे हैं। उन्हें नींद से जाग जाना चाहिए। राऊत ने कहा कि प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष होने के नाते पाटील को सरकार गिरने का बयान देना पड़ता है पर यह बात सभी को मालूम है कि पाटील के बोलने से सरकार नहीं गिरेगी। राऊत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार राज्य में 25 सालों तक शासन में रहेगी। इस सरकार का पावर सेंटर (शरद पवार) यही रहेगा जहां पर मैं खड़ा हूं। 

जल्द काम पर लौटेंगे मुख्यमंत्री 

राऊत ने कहा कि रीढ़ की हड्डी की सर्जरी के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। उनका स्वास्थ्य ठीक है वे जल्द ही काम पर लौटेंगे। लेकिन फिलहाल चिकित्सिकों की सलाह के अनुसार उन्हें कुछ सावधानी बरतनी पड़ रही है। राऊत ने कहा कि मैंने पवार से भी मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की है।

पाटील ने किया पलटवार  

राऊत के इस बयान पर पाटील ने कहा कि हम सभी ने बचपन में भेड़िया आया, भेड़िया आया वाली कहानी सुनी होगी। एक दिन सब सोए रहते हैं और भेड़िया आ जाता है। वही स्थिति यहां पर भी है। लेकिन पता नहीं कि भेड़िया आएगा या नहीं     

 

Created On :   23 Nov 2021 3:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story