चंद्रू अय्यर बने कर्नाटक और केरल के लिए ब्रिटेन के नए उप उच्चायुक्त, दक्षिण एशिया की भी जिम्मेदारी

Chandru Iyer becomes Britains new Deputy High Commissioner for Karnataka and Kerala
चंद्रू अय्यर बने कर्नाटक और केरल के लिए ब्रिटेन के नए उप उच्चायुक्त, दक्षिण एशिया की भी जिम्मेदारी
दोहरी भूमिका चंद्रू अय्यर बने कर्नाटक और केरल के लिए ब्रिटेन के नए उप उच्चायुक्त, दक्षिण एशिया की भी जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चंद्रू अय्यर को कर्नाटक और केरल के लिए ब्रिटेन का नया उप उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। बेंगलुरू स्थित कार्यालय में तैनात किए गए अय्यर पर दक्षिण एशिया के लिए उप व्यापार आयुक्त, निवेश की भी जिम्मेदारी होगी। अय्यर मुंबई में जन्मे और नागपुर में पले पढ़े हैं बाद में वे काम के लिए ब्रिटेन चले गए थे। मुंबई स्थित ब्रिटेन के उप उच्चायोग की ओर से जारी बयान में उम्मीद जताई गई है कि अय्यर कर्नाटक और केरल राज्यों की सरकारों के साथ ब्रिटेन के संबंधों को मजबूत बनाने के साथ कारोबारी और लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही ब्रिटेन को उम्मीद है कि वे भारतीयो के बीच ब्रिटेन को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के पसंदीदा गंतव्य के रूप में बढ़ावा देंगे। उम्मीद है कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अय्यर के अनुभव का लाभ मिलेगा और ब्रिटेन व दक्षिण एशिया के बीच रिश्ते मजबूत होंगे। अय्यर की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा कि चंद्रू का भारतीय नेटवर्क में स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। वे कर्नाटक और केरल के उप उच्चायुक्त के साथ दक्षिण एशिया में उप व्यापार आयुक्त, निवेश के पद की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनकी यह दोहरी भूमिका ब्रिटेन और भारत के बढ़ते कारोबार और निवेश में दक्षिण भारतके बढ़ते महत्व को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि चंद्रू के पास निजी क्षेत्र में काम करने के बाद अनुभव का खजाना है जो दोनों देशों के रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने की हमारी महत्वाकांझी योजना को और बल प्रदान करेगा।

पश्चिम भारत के ब्रिटिश उप उच्चायुक्त और दक्षिण एशिया के लिए व्यापार आयुक्त एलन जेम्मेल ने कहा कि चंद्रू के उप व्यापार आयुक्त के रुप में नियुक्ति से मुझे खुशी हुई है। ब्रिटेन में भारतीय निवेश को जमीन पर उतारने वाली टीम के वे अहम कड़ी होंगे। अप्रैल में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के दौरे के समय जिस 1 बिलियन ब्रिटिश पाउंड के निवेश और 11 हजार नौकरियों की घोषणा की गई थी उसे अमल में लाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। वहीं चंद्रू अय्यर ने कहा कि 15 साल विदेश में काम करने के बाद वापस देश में आकर में खुश हूं। मैं दोनों देशों के आपसी रिश्ते, कारोबार को बढ़ाने में अपनी भूमिका अदा करूंगा। कर्नाटक और केरल में यूनाइटेड किंगडम के प्रतिनिधि के रूप में मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। 

 

Created On :   11 Dec 2022 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story