- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- ‘चेंजमेकर’ से कम होगी नौकरी और...
‘चेंजमेकर’ से कम होगी नौकरी और बेरोजगारी के बीच की खाई
डिजिटल डेस्क,शहडोल। पंडित एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों में नौकरी और बेरोजगारी के बीच की खाई को कम करने के लिए चेंजमेकर प्रोग्राम मील का पत्थर साबित होगा। विश्वविद्यालय एवं सेडमेप के बीच हुए एमओयू में इसका रास्ता साफ होगा। कुलपति प्रो. रामशंकर एवं सेडमेप के समन्वयक रवि वर्मा के हस्ताक्षर हुए। प्लेसमेंट सेल के निर्देशक प्रो. अमित कुमार निगम ने बताया कि एमओयू से जहां विश्विद्यालय की ब्रांडिंग में सुधार के साथ शैक्षणिक स्तर में वृद्धि होगी वहीं विद्यार्थियों के व्यावसायिक व तकनीकी कौशल में विकास के साथ स्वरोजगार के अवसर में बढ़ोतरी व अन्य तरह के फायदे होंगे।
चेंजमेकर प्रोग्राम के बारे में उन्होंने बताया कि नौकरी एवं अवसरों के बीच ऐसे विद्यार्थी तैयार करने हैं जिनके अदंर औद्यौगिक क्षेत्रों में आवश्यक कौशलविद्या हो। एमओयू से चेंजमेकर प्रोग्राम के अंर्तगत विद्यार्थियों को बहुत सारे कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में निशुल्क हिस्सेदारी दी जाएगी तथा उन्हें औद्योगिक क्षेत्र के वर्तमान परिवेश की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के कुलसचिव डॉ.आशीष तिवारी, प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ. मनीष तारम, डॉ.सौरभ शिवा, डॉ.रूचि सिंह, डॉ.रचना मिश्रा, डॉ.योगिता, डॉ.वंदना राम एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.प्रमोद पाण्डेय व डॉ.महेन्द्र भटनागर उपस्थित थे।
Created On :   15 Dec 2022 4:51 PM IST