- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का...
कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर परेड एवं पदक अलंकरण कार्यक्रम के स्वरूप में परिवर्तन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। निवाड़ी मध्यप्रदेश में देश की स्वतंत्रता की 73वीं वर्षगांठ का मुख्य समारोह 15 अगस्त को लाल परेड ग्राउण्ड, भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल का पालन दृढ़ता से सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम हर्षोल्लास से आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। परेड द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के बाद परेड द्वारा हर्ष फायर किया जाएगा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा संदेश का वाचन होगा। इसके पश्चात परेड विसर्जित कर कार्यक्रम संपन्न होगा। कोरोना काल के मद्देनजर परेड का कार्यक्रम संक्षिप्त किया गया है। विगत वर्ष की तुलना में परेड में शामिल टुकड़ियों की संख्या 18 से आठ की गयी है तथा आमंत्रितों की संख्या को भी सीमित किया गया है। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह-2020 का पदक अलंकरण कार्यक्रम भी स्थगित किया गया है।
Created On :   12 Aug 2020 1:08 PM IST