ट्रेनों के एसी सिस्टम में किया गया बदलाव अब हर घंटे 12 बार री-फ्रेश हो रही हवा

Changes made in the AC system of trains are now being refreshed 12 times per hour
ट्रेनों के एसी सिस्टम में किया गया बदलाव अब हर घंटे 12 बार री-फ्रेश हो रही हवा
ट्रेनों के एसी सिस्टम में किया गया बदलाव अब हर घंटे 12 बार री-फ्रेश हो रही हवा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोनाकाल की आपदा को अवसर में बदलने के अभियान में पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्रेनों में यात्री सुविधाओं को लेकर कई प्रभावी प्रयोग किए हैं। इसी कड़ी में पमरे में ट्रेनों के एयर कंडिशनर सिस्टम में नए बदलाव किए हैं, जिससे हर घंटे हवा 12 बार री-फ्रेश 
हो जाती है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पमरे में स्पेशल ट्रेनों में रूफ माउंटेड एसी पैकेज सिस्टम यानी आरएपीयू को अमल में लाया जा रहा है, जिसकी वजह से अब एसी की हवा पहले की तुलना में कई गुना अधिक री-फ्रेश हो रही है। तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि आरएपीयू के प्रभावी होने के बाद अब हर घंटे इसकी हवा 6 बार की बजाय 10-12 बार री-फ्रेश हो रही है। इससे यात्रियों को जहाँ स्वच्छ और ताजी हवा मिल रही है, वहीं कोरोना के दौर में संक्रमण का खतरा भी कम हो गया है। हालाँकि यह अलग बात है कि रूफ माउंटेड एसी पैकेज सिस्टम प्रभावी होने के बाद से रेलवे का बिजली खर्च बढ़ गया है। इस सिस्टम के लिए रेलवे ने एसी का टेम्प्रेचर 26-25 डिग्री सेल्सियस किया है, जो अभी तक 23-25 डिग्री सेल्सियस रखा जाता था। 
यात्रियों की सुविधा के लिए नया सिस्टम 
 पमरे की स्पेशल गाडिय़ों में यात्रियों की सुविधा के लिए एसी सिस्टम में बदलाव किया गया है। जिससे यात्रियों को पहले की तुलना में ताजी हवा मिल रही है। 
-श्रीमती प्रियंका दीक्षित, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी


 

Created On :   31 Aug 2020 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story