आंखों के सामने कार चोरी करने वाला पकड़ाया, नंबर प्लेट बदलकर कर रहा था सैर-सपाटा

Changing number plate of car and stolen, thief arrested
आंखों के सामने कार चोरी करने वाला पकड़ाया, नंबर प्लेट बदलकर कर रहा था सैर-सपाटा
आंखों के सामने कार चोरी करने वाला पकड़ाया, नंबर प्लेट बदलकर कर रहा था सैर-सपाटा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के सत्ता पक्ष नेता संदीप जोशी के घर से इनोवा कार चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने खोज निकाला और उसके कब्जे से कार जब्त कर ली। आरोपी का नाम संदेश सिद्धार्थ भोयर (35), शताब्दी चौक, अजनी निवासी है। इस मामले को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार लक्ष्मीनगर, आठ रास्ता चौक निवासी संदीप जोशी के घर से गत दिवस आरोपी संदेश भोयर उनकी इनोवा कार चुराकर फरार हो गया था। संदीप जोशी के निजी सचिव नीरज दोनतुलवार की शिकायत पर बजाज नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।   कार चुराने वाला आरोपी संदेश भोयर पकड़ा गया। इस आरोपी को पुलिसकर्मी प्रफुल पवार द्वारा खोज निकालने की चर्चा जोरों पर है।

बताया जाता है कि, गत दिवस जोशी के घर पर आरोपी  संदेश भोयर आया और संदीप के कारों की धुलाई करने वाले नौकर मंंगेश पंढरपुरे का नाम बताकर उनसे कार की चाबी ले ली। कार को घर के बाहर निकालने पर सभी को लगा कि, संदेश साफ-सफाई करने के बाद कार अंदर रख देगा। घर के लोग अपने-अपने काम में मशगूल हो गए। जब संदीप जोशी की पत्नी देवयानी को कार की जरूरत पड़ी तो कार की चाबी की खोजबीन की जाने लगी, जबकि कार की चाबी मिलने के बाद संदेश कार लेकर रफूचक्कर हो चुका था। कार ले जाने के बाद उसने कार की नंबर प्लेट बदल दी और कार शहर के बाहर लेकर चला गया। जब संदीप जोशी के निजी सचिव नीरज के ध्यान में यह बात आई कि, कार चोरी हो गई है, तब उसने बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। बजाज नगर  पुलिस ने कार चोरी का मामला दर्ज कर लिया। कार की कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई गई है। 

सकते में आ गई थी पुलिस
इधर संदीप जोशी की कार चोरी होने का मामला दर्ज होते ही बजाज नगर थाने की  पुलिस भी सकते में आ गई थी। थाने के नायक सिपाही प्रफुल पवार ने अपने खबरियों को इस बारे में खोजबीन कर मालूमात देने केे लिए कहा। प्रफुल ने सीसीटीएनएस की मदद से शहर के कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज जब्त किए। बताया जाता है कि, संदेश कार चुराने के बाद शहर में कई स्थानों पर घूमा। कार से ग्रामीण क्षेत्र की सैर भी की। रविवार को शाम करीब 5 बजे संदेश  चोरी की कार के साथ रामबाग परिसर में आने वाला है, यह जानकारी मिलते ही प्रफुल पवार ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और सहयोगियों के साथ रामबाग परिसर में पहुंचा। इस क्षेत्र से आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने आरोपी से इनोवा कार भी जब्त की। वरिष्ठ थानेदार आर. क्षीरसागर के मार्गदर्शन में पवार ने कार्रवाई की। 

संदेश पर दर्ज हैं कई मामले
संदेश शातिर चोर है। उसके खिलाफ वर्ष-2003 से 2016 तक सेंधमारी, चोरी , छेड़छाड़, लूटपाट सहित 16 से अधिक मामले दर्ज हैं। यह कार चलाने में बेहद माहिर है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि, वह कई वाहनों को चुरा चुका है। शहर में वाहनों चुराने वाले चोर सक्रिय है। 
 

Created On :   11 Nov 2019 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story