- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बदलता मौसम वन्य प्राणियों के लिए...
बदलता मौसम वन्य प्राणियों के लिए हुआ खतरनाक, चौबीस घंटे में 6 चीतल बीमार मिले
अलग-अलग जगहों पर वन विभाग की टीमों ने किए रेस्क्यू
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पिछले एक सप्ताह में मौसम के अचानक बदलाव का असर वन्य प्राणियों के रहन-सहन पर भी पड़ रहा है। खासकर चीतल जैसे शाकाहारी वन्य प्राणी उमस और ठंड-गर्म के कारण डीहाईड्रेशन का शिकार हो रहे हैं। बीते चौबीस घंटे के दौरान आधा दर्जन से अधिक चीतल बीमार होने की वजह से आबादी वाली जगहों पर पहुँच गए, जिनकी सूचना पर वन विभाग की टीमों ने उनका रेस्क्यू किया। बुधवार की देर शाम गोराबाजार के समीप मिले एक चीतल को वेटरनरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि पाँच को प्राथमिक उपचार के बाद जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया। विशेषज्ञों की मानें तो जंगली वन्य प्राणी प्राकृतिक माहौल में रहते हैं। गर्मी, ठंड और बारिश सभी मौसमों के हिसाब से वन्य प्राणी भी अपना रहन-सहन और खान-पान बदलते हैं, लेकिन ग्रीष्म और वर्षा काल के दौरान जब मौसम में उमस और ठंड-गर्म जैसा बदलाव रहता है, तब वन्य प्राणी डीहाईड्रेशन और तरह-तरह के संक्रमणों से ग्रसित होने लगते हैं। हालाँकि इसका असर ज्यादा समय नहीं रहता।
एसपी बंगले में साँप ने फैलाई दहशत
गुरुवार की शाम करीब 4 बजे सिविल लाइन्स स्थित एसपी बंगले में पाँच फीट लंबे साँप को देखकर दहशत का माहौल निर्मित हो गया। साँप बंगले में खड़ी एक कार के बोनट पर आक्रमण की मुद्रा में बैठा रहा। पुलिस की सूचना पर सर्प विशेषज्ञ हरेन्द्र शर्मा वहाँ पहुँचे और जैसे ही रेस्क्यू का प्रयास किया गया, वैसे ही साँप बगीचे की तरफ जाकर गायब हो गया।
Created On :   21 May 2021 2:28 PM IST