मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने वाले राणा दम्पति का चरित्र उजागर

Character exposed of the Rana couple, who used abusive words against CM
मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने वाले राणा दम्पति का चरित्र उजागर
अरविंद सावंत ने कहा मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करने वाले राणा दम्पति का चरित्र उजागर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमरावती के निर्दलीय विधायक रवि राणा द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कथित रूप से गाली देने को लेकर शिवसेना आक्रामक हो गई है। शनिवार को पुलिस जब राणा दम्पति को खार पुलिस स्टेशन में ले जा रही थी। तभी रवि और नवनीत ने शिवसेना के खिलाफ नाराजगी जताई। इसी दौरान रवि ने मुख्यमंत्री के खिलाफ गालीगलौज के शब्दों का प्रयास किया। इससे पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि मुख्यमंत्री को गाली देने वाले राणा दम्पति का चरित्र कैसा है। यह देश को पता चल गया है। ऐसे चरित्रहीन लोग शिवसेना को हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा रहे हैं। सावंत ने कहा कि नवनीत ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर लोकसभा का चुनाव जीता है। जबकि रवि ने विधानसभा चुनाव में मर्यादा से अधिक राशि खर्च की है। इन दोनों मामलों में मुख्यमंत्री को कार्रवाई के लिए उचित फैसला करना चाहिए। वहीं प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि राणा दम्पति ने मुंबई में कानून व्यवस्था की स्थिति को खराब किया है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।  

राणा दम्पति मोदी के बंदर- दीपाली

जबकि शिवसेना की नेता तथा अभिनेत्री दीपाली सय्यद ने कहा कि राणा दम्पति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बंदर हैं। दीपाली ने कहा कि राणा दम्पति को अभी केवल गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इनकी हरकतें बंद नहीं हुई तो राणा दम्पति को फांसी पर लटका देना चाहिए। दीपाली ने कहा कि राणा दम्पति का निर्वाचन क्षेत्र अमरावती है। लेकिन राणा दम्पति अपना निर्वाचन क्षेत्र छोड़कर मुंबई में ड्रामा कर रहे हैं। 

 

Created On :   24 April 2022 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story