धरमपुर थाना प्रभारी ने पुत्र के इलाज हेतु की मां को पहुंचाई आर्थिक मदद

charge provided financial help to the mother for the treatment of the son
धरमपुर थाना प्रभारी ने पुत्र के इलाज हेतु की मां को पहुंचाई आर्थिक मदद
पन्ना धरमपुर थाना प्रभारी ने पुत्र के इलाज हेतु की मां को पहुंचाई आर्थिक मदद

डिजिटल डेस्क, पन्ना। धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचमपुर में एक महिला रानी गौड द्वारा दिनांक १५ जून की रात्रि को धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बैगी को सूचना दी गई कि उसका बच्चा बहुत बीमार है जिसका इलाज वह जिला अस्पताल में करवा रही थी।  डॉक्टर के द्वारा बच्चे को रीवा रेफर कर दिया गया पर महिला के पास वहां जाने और इलाज के लिए रूपए नहीं हैं। वह बहुत परेशान है और रीवा नहीं जा पा रही थी। धरमपुर थाना प्रभारी  ने उस महिला से कहा कि परेशान मत हो सुबह कुछ मदद करते हैं फिर थाना प्रभारी ने पुलिस लाइन पन्ना में पदस्थ प्रधान आरक्षक शब्बीर खान को जिला अस्पताल पन्ना उस महिला के पास भेजा और उसे 5000 रूपए की आर्थिक मदद पहुंचाई। महिला ने आर्थिक मदद पाकर थाना प्रभारी धरमपुर और पुलिस को धन्यवाद दिया और कहा कि अब मैं अपने बेटे को लेकर रीवा जा रही हूं। थाना प्रभारी धरमपुर सुधीर बेगी द्वारा महिला को आगे भी किसी प्रकार की आवश्यकता करने पर मदद करने का आश्वासन दिया है। 

Created On :   16 Jun 2022 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story