- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चैरिटी ऑन व्हील - घर घर जाकर सहायता...
चैरिटी ऑन व्हील - घर घर जाकर सहायता राशि या सामग्री प्राप्त करने सेवा प्रारंभ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लॉकडाउन के दौरान गरीबों, बेसहारा एवं जरूरतमंदों की मदद करने के इच्छुक नागरिकों से घर-घर जाकर सहायता राशि या सामग्री प्राप्त करने के लिये डोनेशन ऑन व्हील सेवा का आज गुरुवार को दमोहनाका स्थित कोरोना कण्ट्रोल रूम में संभागायुक्त रवींद्र कुमार मिश्रा ने शुभारंभ किया । इस अवसर पर कलेक्टर भरत यादव, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक भी मौजूद थे ।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार वैश्विक महामारी कोविड-19 मे हर जरूरतमंद को जबलपुर प्रशासन द्वारा राशन व खाने के पैकेट,दवाइयां एवं अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस लॉक डाउन के बढे समय के साथ जरूरत मंद लोगो तक सुविधाओं को निरंतर उपलब्ध कराते रहना भी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है ।
इस कार्य मे जनभागीदारी भी जरूरी है, जबलपुर के लोगों ने आगे बढ़कर जरूरी चीजों का दान किया है। हर इक्छुक व्यक्ति इस आपदा के समय मे फंसे हुए लोगो को अपना दान आसानी से दे सके इसके लिए एक कदम आगे बढ़ कर जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने प्त चैरिटी ऑन व्हील्स नामक सुविधा प्रदान की है ,जिसमे दानदाता से दान सामग्री लेकर जरूरतमंद तक समान पहुचने के पूरी चेन निर्मित की है ।
इस हेतु दान डेटा स्मार्ट सिटी की वेबसाइट www.jscljabalpur.org/donation में जाकर के आसानी से अपनी जानकारी भर सकता है, इसके बाद कंट्रोल रूम से वेरिफिकेशन कर गाड़ी आपके घर आएगी और आपसे समान अथवा राशि लेकर जरूरत मंद लोगो तक मदद सुनिशचित की जाएगी।
इस हेतु स्मार्ट सिटी ने 06 गाडिय़ों को जीपीएस सिस्टम युक्त किया है,जिसमे हर गाडिय़ों के रूट की मॉनिटरिंग हो सके एवं रियल टाइम में भी दानदाताओं को रिस्पांस किया जा सके । साथ ही 3 व्हाट्सअप 7611136800,7611136815,9919786956 पर भी दान की जानकारी दी जा सकती है
Created On :   16 April 2020 1:58 PM IST