- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चातुर्मास - आज से शयन पर गए देव ,3...
चातुर्मास - आज से शयन पर गए देव ,3 महीने 26 दिन तक रहेगा देवशयन
मांगलिक कामों पर रहेगा विराम, 15 नवम्बर के बाद होंगे प्रारंभ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । देवशयनी एकादशी आज से ही चातुर्मास शुरू हो रहा है। जो कि आगामी 15 नवंबर देव उठनी एकादशी तक चलेगा। गुरु पूर्णिमा 24 जुलाई को मनाई जाएगी। पं. रोहित दुबे ने बताया कि चातुर्मास तिथियों की घट-बढ़ होने के चलते करीब 3 माह 26 दिन रहेगा। इसके साथ ही चार महीने तक शादियाँ, गृह प्रवेश और अन्य मांगलिक काम नहीं हो पाएँगे। इस साल भगवान विष्णु 118 दिन योग निद्रा में रहेंगे। पं. वासुदेव शास्त्री ने बताया कि चातुर्मास में संत-महात्मा और भक्तजन धर्म-कर्म, पूजा-पाठ और आराधना कर सकेंगे। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार चातुर्मास में सृष्टि को सँभालने और कामकाज संचालन का जिम्मा भगवान भोलेनाथ के पास रहेगा। इस दौरान धार्मिक अनुष्ठान किए जा सकेंगे। पं. राजकुमार शर्मा शास्त्री के अनुसार आषाढ़ मास हिंदू कैलेण्डर का चौथा माह होता है। आषाढ़ सनातन धर्म में धार्मिक माह भी माना गया है। इसी महीने में सभी देवी-देवता विश्राम के लिए जाते हैं। चतुर्मास का शुभारंभ आषाढ़ मास से होता है।
श्री हरि वि_ल रखुमाई महाआरती आज- आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल द्वारा वि_ल मंदिर हनुमानताल में आषाढ़ी एकादशी पर आज शाम 5 बजे आरती एवं पूजन राकेश ताम्हनकर, किशोर कलमकर, श्रीकांत बापट के संयोजन में किया जाएगा। इस वर्ष भी दत्त मंदिर से वि_ल मंदिर हनुमानताल तक वि_ल वारी यात्रा नहीं निकाली जाएगी।
श्री शिव मंदिर में अभिषेक पूजन - श्री शिव मंदिर झिरिया स्टेट, ईस्ट लैंड खमरिया में सोमवार को भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया गया। मंदिर समिति के बाल मुकुंद सिंह ने बताया कि हर साल की तरह सावन मास में शिव जी का विशेष रूप से अभिषेक पूजन किया जाएगा। मंदिर का संचालन आयुध निर्माणी खमरिया के अधीन समिति द्वारा किया जाता है।
Created On :   20 July 2021 2:12 PM IST