- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- स्वरोजगार के नाम पर बेरोजगारों से...
स्वरोजगार के नाम पर बेरोजगारों से ठगी
डिजिटल डेस्क, रीठी। स्वरोजगार योजना के नाम पर बेरोजगार महिलाओं एवं युवकों से ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़तों की शिकायत पर रीठी थाना में आरोपी महिला सुषमा पति मोहनलाल कोरी निवासी पाठक वार्ड कटनी के विरुद्ध धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। अब तक 11 लोगों से एक लाख,29 हजार रुपये की ठगी करने की जानकारी सामने आई है। पुलिस के अनुसार लोन नहीं मिलने पर रुपये वापस मांगे तो टालमटोल किया गया। जब रुपये वापस नहीं मिले तब पीडि़तों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार प्रिया रैकवार, ज्योति बर्मन से 6-6 हजार रुपये, अनिल बर्मन से 25 हजार रुपये, अनीता बर्मन से तीन हजार रुपये, राजेश रैकवार से 6 हजार रुपये, सुमेरसिंहसे 20 हजार रुपये, समशाद अली से 25 हजार रुपये, ममता यादव से 6 हजार रुपये, तुलसा रैकवार, संजोसिंह से तीन-तीन हजार रुपये, रुकमणि बर्मन से 6 हजार रुपये लिए गए। रीठी थाना प्रभारी सतीश तिवारी के अनुसार अभी 11 लोग सामने आए हैं। धोखाधड़ी के शिकार लोगों की संख्या अधिक भी हो सकती है। बिलहरी की संगीता चौहान की शिकायत पर आरोपी महिला के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Created On :   17 Feb 2022 5:59 PM IST