रिचार्ज दैनिक खाता व एफ डी के नाम पर करोडों की ठगी

Cheating of crores in the name of recharge daily account and FD
रिचार्ज दैनिक खाता व एफ डी के नाम पर करोडों की ठगी
पन्ना रिचार्ज दैनिक खाता व एफ डी के नाम पर करोडों की ठगी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना नगर में पीआरजी एप से मोबाइल रिचार्ज और खाता के नाम पर लाखों और करोड़ों रुपए का घोटाला उजागर होकर सामने आया है। दर्जनों मोबाइल दुकानदारों और खाताधारक ने कोतवाली पहुंचकर मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच और कार्रवाई की मांग उठाई है। दुकानदारों और खाताधारकों ने बताया कि पीआरजी पेय नाम की कंपनी का एजेंट उनकी दुकानों पर आता था और साल भर का अनलिमिटेड रिचार्ज साढ़े पंद्रह सौ रुपए में करने और दुकानदारों को अच्छा कमीशन देने का आश्वासन देते थे जिसका हिसाब साल भर में करने का वादा किया गया था जिससे दुकानदार भरोसे में आकर इनसे रिचार्ज करवा कर उपभोक्ताओं का रिचार्ज करते रहे और ज्यादा ब्याज की लालच में आकर एजेंटों के माध्यम से ग्राहकों ने एफडी और डेलिवेसिस खाते खुलवाए कुछ दिनों बाद एप्प हैक होने की बात कही गई। जिसके बाद उपभोक्ता परेशान हुए और एजेंटों पर दबाब बनाने लगे एजेंटों ने कोतवाली पहुंचकर एप व बैंक प्रमुख अभिषेक यादव के नाम शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस द्वारा अभिषेक यादव से पूंछताछ की जा रही है। उपभोक्ताओं का केवल 2 या 4 माह का रिचार्ज हुआ है इस प्रकार रिचार्ज के नाम पर उपभोक्ता को हजारों और दुकानदारों को लाखों का चूना लगाया गया है। खाता खोलकर उपभोक्ताओं के डेलिवेसिस और एफडी के नाम पर करोडो रुपये जमा कराए इस प्रकार पूरे शहर में करोड़ों का घोटाला करके कंपनी गायब हो गई है। जिससे उपभोक्ता दुकानदारों और एजेंटों पर पैसे वापसी के लिए दबाव बना रहे है।    

Created On :   23 Aug 2022 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story