- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नेताओं के नाम का सहारा लेकर लाखों...
नेताओं के नाम का सहारा लेकर लाखों की ठगी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। ठगी के लिए दो भाइयों ने स्थानीय नेता और अधिकारियों के नाम का सहारा लिया और उनके नाम की आड़ में निवेश करने का झांसा देकर कई लोगों को लाखों रुपए से चूना लगा दिया। शुक्रवार की रात दोनों भाइयों के खिलाफ हुड़केश्वर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। उदय नगर निवासी प्रशांत गजानन माडेवार (49) ट्यूशन क्लास चलाता है, जबकि आरोपी शिवेश दिलीप कावले (29) और उसका भाई कृपेश कावले (27), श्रीकृष्ण नगर निवासी है। आरोपियों ने प्रशांत को बताया था कि, वह टैग्स कलेक्टिव इंडिया प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक हैं। कंपनी शाला उपयोगी वस्तु सप्लाई करती है। दोनों ने प्रशांत को इसमें निवेश करने पर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। यह बात 27 अप्रैल 2021 की है। कोरोनाकाल में प्रशंात के ट्यूशन क्लास में विद्यार्थी न के बराबर थे, इसलिए वह सहज निवेश करने के लिए तैयार हो गया।
16 लाख देने के बाद न एजेंसी मिली और न ही पैसा
दोनों भाइयों ने प्रशांत को बताया कि, उनकी मंत्री नितीन गडकरी, मंत्री नितीन राऊत तथा शिक्षा मंत्री तथा अन्य सरकारी अधिकारियों से जान-पहचान होने से उसे किसी जिले में शालेय सामग्री आयात-निर्यात करने की एजेंसी दिला सकते हैं। उनके झांसे में आकर प्रशांत ने आरोपियों को 16 लाख 2 हजार रुपए दिए, लेकिन प्रशांत को न एजेंसी िमली और न ही कोई लाभ िमला।
वर्धा जिले में भी शिकायत
प्रशांत को जब आरोपियों की सच्चाई का पता चला, तो उसके होश उड़ गए। प्रशांत ने अपनी रकम वापस मांगी, लेकिन उसे रकम नहीं मिली। आखिरकार उसने पुलिस से शिकायत की। सूत्रों के अनुसार कावले बंधुओं ने इसी तरह और भी लोगों को ठगा है। अजनी सहित और भी थानों में दोनों के खिलाफ मामले पहुंचे हैं। वर्धा जिले में भी शिकायत की गई है। जांच जारी है।
Created On :   22 May 2022 4:53 PM IST