- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- किसान के साथ धोखाधडी, अपचारी बालक...
किसान के साथ धोखाधडी, अपचारी बालक के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही
डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुडवारी स्थित रामनगर ग्राम निवासी किसान मुकेश कुमार पाण्डेय पिता जवाहर लाल पाण्डेय उम्र 34 वर्ष के साथ ५२ हजार २०२ रूपए की धोखाधडी के मामले में पवई थाना पुलिस द्वारा जांच विवेचना करते हुए विधि विरूद्ध कार्य करने के आरोप में अपचारी बालक का पता लगाकर कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बताया कि फरियादी द्वारा दिनांक २३ जुलाई २०२१ को पुलिस अधीक्षक पन्ना के कार्यालय में शिकायत प्रस्तुत की गई थी कि यूट्यूब में धान रोपाई मशीन का वीडियो देखने के बाद उसमें दर्ज जानकारी से रोपाई मशीन खरीदने के लिए उसके द्वारा छिब्बर एग्री इक्यूपमेन्ट्स कंपनी पंजाब के नाम दर्ज फोन नंबर पर काल किया गया जोकि रिसीव नहीं हुआ। जिसके बाद दिनांक १२ जुलाई २०२१ को उसके नंबर पर दूसरे मोबाईल नंबर से काल आया जिसमें अपने आपको छिब्बर एग्री इक्यूपमैन्ट्स से बात करने की जानकारी दी गई तथा रोपाई मशीन खरीदने को लेकर उसके साथ बातचीत की गई और मशीन के लिए अलग-अलग खातों में कुल ५२ हजार २०२ रूपए की रकम डलवा ली गई। उसे न मशीन मिली और उसके साथ धोखाधडी हुई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल की टीम को भी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए। सायबर सेल की टीम और पवई पुलिस द्वारा घटना के संबध में जानकारियां जुटाईं गईं जिसमें इस तरह की धोखाधडी को लेकर अंतर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी सामने आई। सायबर सेल टीम और पुलिस द्वारा की गई तहकीकात में किसान के साथ धोखाधडी की घटना के आरोप में एक अपचारी बालक सामने आया है जिसके संबध में पुलिस द्वारा पता लगाया गया एवं नोएडा उत्तर प्रदेश से उसे पकडे जाने में सफलता प्राप्त की है। पकडे गए अपचारी बालक द्वारा घटना वारदात को कबूल किया गया है। पकडे गए आरोपी के कब्जे से मोबाइल एवं खाते में जमा राशि को जप्त किया किया गया है। अपचारी बालक को किशोर न्यायालय बोर्ड पन्ना में पेश किया गया जिसे पुलिस अभिरक्षा में बाल संप्रेषण गृह छतरपुर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई निरीक्षक डी.के. सिंह, उपनिरीक्षक वहीद अहमद खान, प्रधान आरक्षक गनेश सिहं, आरक्षक वीरेन्द्र खरे एवं सायबर सेल पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिहं राजावत एवं राहुल पाण्डेय की प्रमुख भूमिका रही है।
Created On :   5 Feb 2022 11:10 AM IST