- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मोबाइल पर इनामी कूपन फोन लगाकर...
मोबाइल पर इनामी कूपन फोन लगाकर ग्रामीणों के साथ हो रही ठगी
डिजिटल डेस्क,शहडोल। वर्तमान में मोबाइल पर आ रहे फर्जी इनामी कूपन से ग्रामीणों के साथ ठगी हो रही है। उन्हे आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों के साथ फोन के माध्यम से हो रही ठगी रोकने के लिए वित्तीय साक्षरता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम सेंट्रल बैंक के सहयोग से अपराजिता महिला संघ द्वारा संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में मनिवाइज वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत जैतपुर में किया गया।
वित्तीय साक्षरता केंद्र के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर दुर्गेश गुप्ता ने समाजिक सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोबाइल बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग, एटीएम पासवर्ड व ओटीपी किसी से शेयर नहीं करें। ऑनलाइन लेन-देन में बहुत ज्यादा सतर्कता बरतने की जरुरत है। कार्यक्रम में केसीसी रोजगार के लिए ऋण, व्यवसाय के लिए ऋण एवं ऋण की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर श्याम चरण मांझी, रविंद्र सिंह सिसोदिया, दीपक वर्मा, मनोज मिश्रा, दुर्गा सिंह, अंबिका चौबे, धनंजय यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Created On :   15 Oct 2022 3:14 PM IST