कोविड 19 हॉटस्पॉट बने मोमिनपुरा और सतरंजीपुरा में गर्भवती महिलाओं की जांच

Checkup starts of Pregnant women in Covid 19 hot spot Mominpura and Satranjipura
कोविड 19 हॉटस्पॉट बने मोमिनपुरा और सतरंजीपुरा में गर्भवती महिलाओं की जांच
कोविड 19 हॉटस्पॉट बने मोमिनपुरा और सतरंजीपुरा में गर्भवती महिलाओं की जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बड़ी संख्या में कोविड 19 के मरीजों के सामने आने के कारण कोरोना हॉट स्पॉट बन चुके सतरंजीपुरा और मोमिनपुरा में गर्भवती महिलाओं के इस चपेट में आने का खतरा मंडरा रहा है। इन महिलाओं की जांच के लिए मनपा की ओर से विशेष पहल की गई है। लॉकडाउन के दौरान शहर में गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए मनपा ने विशेष टीम तैयार की है। यह टीम विशेष रूप से तैयार मोबाइन वैन से बस्तियों में घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण की जिम्मेदारी निभाएगी। टीम में स्त्री रोग विशेषज्ञ भी शामिल हैं। इस पहल के तहत रविवार को टीम ने मोमिनपुरा और सतरंजीपुरा की बस्तियों में कई गर्भवती महिलाओं की जांच व उपचार की जिम्मेदारी निभाई। उल्लेखनीय है कि माेमिनपुरा और सतरंजीपुरा में कोविड 19 के कई मामले आने के कारण परिसर हॉट स्टॉप बन चुका है और यहा कई तरह के प्रतिबंध लागू किए गए हैं। ऐसे में गर्भवती महिलाओं में नियमित चिकित्सा सेवा के लिए क्लीनिक तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यह जिम्मेदारी मनपा ने निभाने का फैसला किया है।

गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल

मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने मनपा के टीम के साथ सहयोग करने की अपील करते हुए कहा है कि गर्भवती महिलाओं को कोविड 19 के खतरे से बचाने के लिए अन्य जांचों के साथ कोविड 19 की भी जांच भी जाएगी। इसके लिए मनपा की टीम उनका स्वाब नमूना भी लेगी। इस सुविधा के  कारण गर्भवती महिलाओं को क्वारंटाइन सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसी भी गर्भवती महिला के पॉजिटिव आने पर उसकी विशेष देखभाल की जाएगी।  

Created On :   27 April 2020 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story