छत्रसाल महाविद्यालय शोध केन्द्र को नौ विषयों की मिली मंजूरी

Chhatrasal College Research Center got approval for nine subjects
छत्रसाल महाविद्यालय शोध केन्द्र को नौ विषयों की मिली मंजूरी
पन्ना छत्रसाल महाविद्यालय शोध केन्द्र को नौ विषयों की मिली मंजूरी

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पीएचडी की उपाधी के लिये शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना को शोध केन्द्र बनाया गया है महाविद्यालय के प्राचार्य   डॉ. एच.एस. शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि महाविद्यालय को पीएचडी के लिये शोध केन्द्र मान्यता प्राप्त होने के बाद महाराज छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर द्वारा मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम १९७३ की धारा २४ एवं धारा २६ एवं धारा ३५ धारा २७ के प्रावधानों के अंतर्गत गठित निरीक्षण समिति से प्राप्त प्रतिवेदन में की गई अनुशंसा के आधार पर कुलपति द्वारा सत्र २०२२-२३ के लिये ०९ विषयों की सर्शत संबद्धता प्रदान की गई  हेै। जिसमें इतिहास, हिन्दी, अग्रेजी, वाणिज्य, गणित, वनस्पतिशास्त्र, भौतिक, प्राणीशास्त्र, रसायन शास्त्र विषय शामिल है।   

Created On :   31 March 2022 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story