राज्य स्तर पर जैवलीन थ्रो में छत्रशाल कालेज छात्र ने जीता रजत-पदक

Chhatrashal College student won silver-medal in javelin throw at state level
राज्य स्तर पर जैवलीन थ्रो में छत्रशाल कालेज छात्र ने जीता रजत-पदक
पन्ना राज्य स्तर पर जैवलीन थ्रो में छत्रशाल कालेज छात्र ने जीता रजत-पदक

डिजिटल जेस्क , पन्ना। देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इन्दौर के तत्वाधान में विगत दिनांक १४ व १५ फरवरी को राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सागर संभाग के दल का प्रदर्शन शानदार रहा। सागर संभाग के दल में शामिल महाविद्यालय का छात्रा त्रिवेणी वर्मा ने जैवलीन थ्रो में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरूष वर्ग में महाविद्यालय के छात्र राजेन्द्र परमार ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर कांस्य पदक अर्जित करते हुये महाविद्यालय एवं जिला का गौरव बढ़ाया है। महाविद्यालय द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि छात्र धर्मेन्द्र यादव ने महाविद्यालय के खेल अधिकारी धर्मेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में अपना अभ्यास कार्य पूर्ण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ए.के.खरे, प्रशासनिक अधिकारी डॉ.एच.एस.शर्मा द्वारा छात्र को प्राप्त हुई उपलब्धि पर हर्ष वक्त करते हुए अपनी शुभकामनायें दी गई  है। साथ ही साथ खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधायें प्रदान करने की बात कही गई। 
 

Created On :   23 Feb 2022 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story