मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ : प्रेस कांफ्रेंस , दिनांक 29.09.2020
डिजिटल डेस्क, रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ : प्रेस विज्ञप्ति, दिनांक 29.09.2020 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24-मरवाही के लिए उप निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। मरवाही विधानसभा की सीट अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए आरक्षित है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिसके अंतर्गत मरवाही विधानसभा क्षेत्र शामिल है , में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील कर दी गई है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही(अजजा) में निम्नानुसार उप-निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाएंगे:- निर्वाचन कार्य निर्धारित तिथि अधिसूचना का प्रकाशन 09.10.2020 शुक्रवार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16.10.2020 शुक्रवार नामांकन पत्रों की संवीक्षा 17.10.2020 शनिवार नाम वापसी की तिथि 19.10.2020 सोमवार मतदान की तिथि 03.11.2020 मंगलवार मतगणना की तिथि 10.11.2020 मंगलवार तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा 12.11.2020 गुरुवार A.मतदान केंद्र:- विधानसभा क्षेत्र में 237 मूल मतदान केंद्र एवं 49 सहायक मतदान केंद्रों सहित कुल 286 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। सभी मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित है।विधानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान मतदान केंद्रों की संख्या 237 थी। विधानसभा क्षेत्र में 126 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश अनुसार मतदान केंद्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या को 1000 तक सीमित किया गया है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र को मतदान दिवस के 1 दिन पूर्व सैनिटाइज किया जाएगा। मतदाताओं की पहचान मुख्यतः मतदाता फोटो परिचय पत्र एवं आयोग द्वारा मान्य किए गए अन्य दस्तावेजों के माध्यम से ही किया जा सकेगा। सभी मतदान केंद्रों स्थल में प्रवेश द्वार पर साबुन एवं पानी की व्यवस्था हाथ धोने के लिए तथा पोलिंग बूथ में प्रवेश करने के पूर्व हाथों को सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र में थर्मल स्कैनर की भी व्यवस्था की गई है मतदान करने वाले प्रत्येक मतदाता की थर्मल टेस्टिंग भी की जाएगी यदि उन का तापमान निर्धारित तापमान से अधिक मिलता है तो उन्हें अन्य मतदाताओं के मतदान करने के बाद मतदान समाप्ति समय के एक घंटे पूर्व मतदान करने दिया जाएगा। ऐसे मतदाता को मतदान समाप्ति हेतु निर्धारित समय के पूर्व पुनः मतदान केंद्र में पहुंचना अनिवार्य होगा। मतदान हेतु कतार में लगे मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करवाने के उद्देश्य से प्रत्येक मतदान केंद्र में जमीन पर निश्चित दूरी पर वर्गाकार चिन्हित किया जाएगा, जिसमें मतदाता खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करेंगे। मतदान करने हेतु आने वाले प्रत्येक मतदाता को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। प्रत्येक मतदाता को मतदान करने के लिए ग्लब्ज प्रदान किया जाएगा। कोरोना संक्रमित/ संदिग्ध(प्रमाणित) मतदाता, दिव्यांग (PwD) मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। B.निर्वाचक नामावली:- दिनांक 01.01.2020 को अर्हता तिथि मानते हुए तैयार अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज मतदाता और सतत अद्यतीकरण के दौरान जुड़े मतदाता इस निर्वाचन में मतदान कर सकेंगे। वर्तमान में सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-24 मरवाही (अजजा) हेतु उप निर्वाचन के लिए तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने की कार्यवाही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के स्तर पर नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक की जाएगी, परंतु इसके लिए आवेदक को निर्धारित समय पूर्व आवेदन करना होगा. वर्तमान स्थिति में निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 190907 है जिनमें से 93694 पुरुष मतदाता, 97209 महिला मतदाता तथा 04 तृतीय लिंग मतदाता हैं। विधानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान कुल मतदाताओं की संख्या 184021 थी। इस प्रकार मतदाताओं की संख्या में 6886 की वृद्धि हुई है। चिन्हांकित दिव्यांग (PwD) मतदाताओं की संख्या 1813 है। कुल मतदाताओं में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 4211 है। 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1461 है, जिनमें 483 पुरूष एवं 978 महिलाएं हैं । इस विधानसभा क्षेत्र में शहरी मतदाता नहीं है। सभी मतदाता ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित है। सेवा मतदाताओं की संख्या 201 है। सभी सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक (ETPBMS) माध्यम से डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे। C.नाम-निर्देशन व्यस्था:- विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑ
Created On :   30 Sept 2020 3:20 PM IST