- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिश्वत लेते ट्रेप हुआ जनपद पंचायत...
रिश्वत लेते ट्रेप हुआ जनपद पंचायत गौरीहार का मुख्य कार्यपालन अधिकारी
डिजिटल डेस्क छतरपुर । लोकायुक्त पुलिस ने आज यहां जनपद पंचायत गौरीहार छतरपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयशंकर तिवारी को 10000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन राबिंस मिश्रा निवासी ग्राम मिश्रांनपुरा गौरी हार जिला छतरपुर ने शिकायत की थी कि जनपद अधिकारी द्वारा उससे रिश्वत मांगी जा रही है । आवेदक ने जनपद पंचायत अंतर्गत सीसी रोड निर्माण किया था जिसकी लागत पांच लाख रूपये है । जनपद अधिकारी द्वारा 2 प्रश. कमीशन की मांग की जाती थी। उसके बिल को अकारण रोका रखा गया जब भी वह इस संबंध में चर्चा की जाती कोई न कोई अनावश्यक आपत्ति लगा दी जाती । तंग आकर उसने लोकायुक्त को शिकायत की ।जांच पड़ताल के बाद जब शिकायत सही पाई गई तो योजना के तहत आज शिकायतकत्र्ता को पाउडर लगे नोट देकर भेजा गया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जैसें ही रिश्वत की राशि प्राप्त की उसे ट्रेप कर लिया गया ।
Created On :   16 Oct 2019 7:00 PM IST