मुख्यमंत्री ने मंडीदीप में ल्यूपिन द्वारा नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर का ऑनलाइन किया उद्घाटन!

Chief Minister inaugurates newly built covid Care Center by Lupine in Mandideep online!
मुख्यमंत्री ने मंडीदीप में ल्यूपिन द्वारा नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर का ऑनलाइन किया उद्घाटन!
मुख्यमंत्री ने मंडीदीप में ल्यूपिन द्वारा नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर का ऑनलाइन किया उद्घाटन!

डिजिटल डेस्क | रायसेन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडीदीप भोपाल जिला रायसेन में लूपिन कंपनी के 60 बेड के नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लूपिन फाउंडेशन को मैं बधाई देता हूं जब जनता को कोई परेशानी हो हम उस समय भी सहयोग करने सामने आएं। मंडीदीप में सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह ने सरस्वती जी और ल्यूपिन फाउंडेशन के संस्थापक स्व. श्री देशबंधु गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला, ल्युपिन के ईडी श्री सीताराम गुप्ता तथा सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश में कोविड नियंत्रण में हैं। पूरे प्रदेश में एक्टिव केस मात्र 937 बचे हैं। पॉजिटिविटी दर 0.06 प्रतिशत पहुंच गई है। देश में मध्य प्रदेश की स्थिति सबसे बेहतर है। रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत पहुंच गई है। हमने जो क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी बनाई उनने भी डटकर प्रशासन के साथ मिलकर जमकर काम किया है। तीसरी लहर की संभावना चार से 6 सप्ताह तक जताई जा रही है।

इसके साथ-साथ हम लोगों को डेल्टा वैरिएंट से भी बचना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तीसरी लहर आए नहीं यदि आए भी तो जनता को उससे नुकसान ना हो। जनता को आइसोलेट करते हैं, ताकि कोई छिपा हुआ संक्रमित भाई हमें नुकसान ना पहुंचा सके। दूसरी तरफ कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर जनजागरण का अभियान हम चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सावधानी के तौर पर हमने ये व्यवस्थाएं खड़ी की हैं। यदि जरूरत पड़ी तो ये जनता की बहुत बेहतर सेवा कर पाएगा।

इसे खाली ना छोड़ें, अनेक कोविड से संबंधित, दूसरी बीमारियों से संबंधित पेशेंट का इलाज हो सकता है। मध्यप्रदेश फूड बास्केट बन सकता है। धान सहित अनेक चीजों में मप्र नंबर वन है। हम पूरा प्रयास करेंगे कि मप्र फूड बास्केट बने। सकल घरेलू उत्पाद बढ़ाने का भी प्रयास हम कर रहे हैं। कार्यक्रम में सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह तथा ल्युपिन के ईडी श्री सीताराम गुप्ता द्वारा भी संबोधित किया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा द्वारा वर्चुअली संबोधित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सिलवानी विधायक श्री सिंह द्वारा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया।

Created On :   28 Jun 2021 7:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story