सरकारी अस्पताल में हुआ सीएम रमन की पोती का जन्म, यूं जाहिर की खुशी

Chief Minister raman singh has becames a grandfather
सरकारी अस्पताल में हुआ सीएम रमन की पोती का जन्म, यूं जाहिर की खुशी
सरकारी अस्पताल में हुआ सीएम रमन की पोती का जन्म, यूं जाहिर की खुशी

डिजिटल डेस्क,रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के घर अब किलकारियां गूंजेगी। जी हां. रमन सिंह दादा बन गए है। उनकी बहू ऐश्वर्या ने बेटी को जन्म दिया है। अंबेडकर हॉस्पिटल में डिलीवरी के बाद सीएम रमन ने अलग ही अंदाज में अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीटर पर एक फोटो पोस्ट की है। उन्होंने लिखा कि ईश्वर की असीम कृपा से मेरे घर पोती के रुप में लक्ष्मी का जन्म हुई है।

 

अंबेडकर अस्पताल को चुना

सीएम रमन सिंह ने अपनी बहू की डिलीवरी सरकारी अस्पताल अंबेडकर अस्पताल में कराई। इसका उद्देश्य था लोगों के मन में सरकारी अस्पतालों के प्रति तो उदासीनता है उसे दूर करना। लोगों में ये उम्मीद जगाता है कि प्राइवेट अस्पतालों की तरह सरकारी अस्पतालों में भी अच्छा इलाज और सुविधाएं मिलती हैं।

गौरतलब है कि सांसद अभिषेक सिंह और ऐश्वर्या की शादी 2011 में हुई थी। ये इन दोनों की पहली संतान है।अभिषेक सिंह सोलहवीं लोकसभा में सांसद हैं। 2014 के चुनावों में इन्होंने छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ा था।

लगा बधाईयों को तांता
 

Created On :   11 Nov 2017 12:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story