- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मातोश्री के सामने पहरा देने वालीं...
मातोश्री के सामने पहरा देने वालीं बुजुर्ग के घर पहुंचे मुख्यमंत्री
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने निजी आवास मातोश्री के सामने पहरा देने वाली लगभग 80 वर्षीय चंद्रभागा शिंदे से मुलाकात करने रविवार को शिवडी स्थित उनके घर पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी रश्मी ठाकरे और प्रदेश के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे मौजूद थे। चंद्रभागा शनिवार को अमरावती के निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी तथा निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के खिलाफ शिवसेना के कार्यकर्ताओं की ओर से मातोश्री के सामने किए गए आंदोलन में शामिल हुई थीं। इस दौरान चंद्रभागा ने फिल्म पुष्पा द राइज का मशहूर डायलॉग झुकेगा नहीं बोलकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। जिसके बाद मुख्यमंत्री चंद्रभागा से मिलने के लिए सीधे उनके घर पहुंच गए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे हमेशा कहते थे कि व्यक्ति की आयु भले ही बढ़ती जाए। मगर उसे मन से युवा होना चाहिए। चंद्रभागा से मिलने के बाद मुझे लगा कि वह अब भी शिवसेना की युवा सेना की कार्यकर्ता हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रभागा जैसे शिवसेना के कार्यकर्ताओं का प्रेम ही बालासाहब से मुझे मिला हुआ सबसे बड़ा आशीर्वाद है। वहीं चंद्रभागा ने कहा कि मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री मुझसे मिलने के लिए मेरे घर पर खुद आए। इसके पहले राणा दंपति ने शनिवार को मातोश्री के सामने आकर हनुमान चालीसा का पाठ करने की मुख्यमंत्री को चुनौती दी थी। इसके मद्देनजर शुक्रवार से शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मातोश्री के सामने बैठ गए थे।
Created On :   25 April 2022 3:38 PM IST