- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मुख्यमंत्री ने की कोविड संक्रमण की...
मुख्यमंत्री ने की कोविड संक्रमण की समीक्षा
डिजिटल डेस्क पन्ना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कोविड की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कर संक्रमण रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं। मास्क के उपयोग के लिए लोगों को जागरूक करें और पालन भी करवाएं। इसी तरह आगामी 16 जनवरी तक 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी किशोर बालक-बालिकाओं का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। अभी बडे उत्सव, मेले और कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला स्तर पर 12 जनवरी को आयोजित रोजगार दिवस पर कोविड मामलों के दृष्टिगत केवल हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित करने के निर्देश दिए। शेष हितग्राहियों के स्वीकृति पत्र घर पहुंचाने के लिए भी निर्देशित किया गया। उन्होंने अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के बारे में जानकारी लेकर 7 दिन में सर्वे कार्य पूरा करने और 10 दिवस में प्रभावित किसानों के बैंक खाते में मुआवजा भुगतान के निर्देश दिए। सर्वे कार्य प्रमाणिकता और ईमानदारी से जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने की नसीहत दी और कृषि, उद्यानिकी एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग का अंर्तविभागीय समन्वय दल गठन के लिए कहा। इस अवसर पर एनआईसी कक्ष में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, जिला पंचायत सीईओ बालागुरू के. सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Created On :   11 Jan 2022 12:12 PM IST