मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सरदार पटेल को किया नमन

Chief Minister Shri Chouhan salutes Sardar Patel
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सरदार पटेल को किया नमन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सरदार पटेल को किया नमन

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि देश की एकीकरण के लिए सरदार पटेल के एतिहासिक प्रयासों का स्मरण कर गर्व का अनुभव होता है। वे राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की प्रतिमूर्ति थे। सरदार पटेल ने राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए जो कदम उठाए वे उनके व्यक्तित्व के दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छा-शक्ति के परिचायक हैं। आज वर्तमान भारत का स्वरूप सरदार पटेल के प्रयासों का ही फल है। आज सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है। सरदार पटेल के बलिदान के प्रतीक के रूप में गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रयासों से स्टेचू ऑफ यूनिटी निर्मित कर उन्हें राष्ट्र ने आदरांजलि दी है। यह परिसर विश्व का अनोखा श्रद्धास्थल बन गया है।

Created On :   31 Oct 2020 3:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story