मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा - मंहगाई और बेरोजगारी पर धरा मौन

Chief Minister Uddhav said budget silence on inflation and unemployment
मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा - मंहगाई और बेरोजगारी पर धरा मौन
दिशा से भटका बजट मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा - मंहगाई और बेरोजगारी पर धरा मौन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि नौकरीपेशा और जन सामान्य की अपेक्षा को भंग करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य की दिशा से भटका हुआ बजट है। बजट में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई पर कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग क्षेत्र के सामने बड़ी चुनौती है। लोगों की क्रयशक्ति कम हो गई है। निजी क्षेत्र में निवेश कम हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में बजट में कुछ ठोस उत्तर मिलने की आशा था। लेकिन ऐसा लग रहा है कि लोगों के मन की बेचैनी केंद्र सरकार तक पहुंच नहीं पाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में एमएसपी पर अनाज खरीद के भुगतान की राशि के अलावा किसानों के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में 5 जी सेवा शुरू करने की घोषणा की गई है। ई-शिक्षा के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। केंद्र सरकार के इस घोषणा का स्वागत है लेकिन 4 जी सुविधा वाला इंटरनेट अभी ग्रामीण इलाकों के विद्यार्थियों तक नहीं पहुंच पाया है। इसलिए केवल मोबाइल और इंटरनेट सेवा की दर कम करने से नहीं बल्कि इस सुविधा के लिए गांवों में आधारभूत सुविधा मजबूत करने की आवश्यकता है। 

Created On :   1 Feb 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story