- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुख्यमंत्री औरंगाबाद जाकर करेंगे...
मुख्यमंत्री औरंगाबाद जाकर करेंगे जलापूर्ति योजना की समीक्षा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में औरंगाबाद जलसंकट का मुद्दा उठाने के बाद महाविकास आघाड़ी सरकार सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रत्यक्ष रूप से औरंगाबाद में जाकर नई जलापूर्ति योजना के काम की समीक्षा करेंगे। शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री ठाकरे ने मुख्यमंत्री संकल्प कक्ष के तहत शामिल की गई औरंगाबाद जलापूर्ति योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति योजना का काम सर्वोत्कृष्ट दर्जे का होना चाहिए। मैं खुद औरंगाबाद जाकर इस काम को देखूंगा। इस योजना के काम को गति से पूरा करते समय सावधानी भी बरती जाए। जिससे कि काम में कोई कठिनाई न आए। उन्होंने कहा कि नई जलापूर्ति योजना का काम निर्धारित समय पर पूरा होना चाहिए। पुरानी पाइप लाइन को बदलने के लिए तुरंत प्रस्ताव पेश करें। उन्होंने कहा कि अगली समीक्षा बैठक में ठेकेदार कंपनी के मालिक अथवा कंपनी के वरिष्ठ प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश के उद्योग मंत्री तथा औरंगाबाद के पालक मंत्री सुभाष देसाई ने कहा कि जलापूर्ति योजना के कामों की नियमित समीक्षा की जाती है।
केंद्र सरकार से प्राप्त करें मंजूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जायकवाडी बांध के जैकवेल के लिए वन विभाग के प्रधान सचिव के जरिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के पास प्रस्ताव भेजा गया है। उसको जल्द मंजूरी मिलनी चाहिए। मैं जरूरत पड़ने पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से बात करूंगा। लेकिन अनुमति मिलने तक बाकी कामों को रोका न जाए। जलकुंभ, पाइप कोटिंग के अलावा खुदाई का काम दर्जेदार पद्धति से होना चाहिए।
पाइप उपलब्ध होने की शुरुआत
महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के सदस्य सचिव अभिषेक कृष्णा ने बताया कि ठेकेदार ने सभी 83.62 किलोमीटर के लिए डीआई पाइप मंगाया है। 780 मीटर लंबी एमएस पाइप बनाकर उसके कोटिंग का काम शुरू किया गया है। जल शुद्धिकरण केंद्र और जलकुंभ की दीवार बनाने का काम गति से शुरू है। 160 किमी के लिए एचडीपीई पाइप मिली है। जिसमें से 13.04 किमी डीआई पाइप ठेकेदार को उपलब्ध करा दी गई है। बैठक के दौरान औरंगाबाद के जिलाधिकारी सुनील चव्हाण ने बताया कि शहर में फिलहाल जलापूर्ति की स्थिति में सुधार करने का प्रयास शुरू है। जायकवाड़ी और हर्सुल बांध से अतिरिक्त पानी उपलब्ध कराने की योजना है।
Created On :   17 Jun 2022 8:05 PM IST