- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नर्मदा नदी में डूबने से बालक की मौत...
नर्मदा नदी में डूबने से बालक की मौत -ममेरे भाई के साथ गया था नहाने
डिजिंटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र स्थित रमनगरा घाट में नहाने गये 13 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी। बालक अपने ननिहाल गया था और वहाँ से अपने ममेरे भाई के साथ स्नान करने के लिए गया था। स्नान करते समय वह रमनगरा घाट के पास नर्मदा नदी में डूब गया। इस घटना की सूचना आज परिजनों द्वारा थाने में दी जाने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।
सूत्रों के अनुसार रमनगरा निवासी बबलू अहिरवार ने थाने में सूचना देकर बताया कि उसका भांजा विजय अहिरवार उम्र 13 वर्ष कुछ दिनों पहले भानतलैया हनुमानताल से अपने ननिहाल आया था। यहाँ पर वह उसके बेटे विकास के साथ शनिवार को स्नान करने के िलए गया था। दोनों रमनगरा घाट पर नदी में नहा रहे थे। अचानक विजय गहरे पानी में डूब गया। विजय को डूबता देख उसका ममेरा भाई विकास वहाँ से भाग कर घर पहुँचा और परिजनों को जानकारी दी। सूचना मिलने पर परिजन तत्काल घाट पर पहुँचे और उसकी तलाश की गयी। नदी से बालक को बाहर निकाले जाने पर उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए रवाना कर प्रकरण को जाँच में लिया है।
पैदल पहुँचे परिजन
हादसे की जानकरी जब मृतक के पिता पूरन अहिरवार को दी गयी तो परिवार में मातम छा गया। लॉकडाउन के चलते पिता व परिजन पैदल किसी तरह तिलवारा पहुँचे। इस घटना को लेकर रमनगरा क्षेत्र में मातम का माहौल निर्मित हो गया था। वहीं उसके मामा का कहना था कि लॉकडाउन के कारण घाट पर कोई नहीं था, नहीं तो बालक की जान बच सकती थी।
नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत
पनागर थाना क्षेत्र स्थित हिरन नदी के मुडारी घाट में नहाने गए 30 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार सिंगलदीप पनागर निवासी घनश्याम बर्मन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सब्जी बेचने का काम करता है। उसका छोटा भाई अमित बर्मन हिरन नदी मुडारी घाट में नहाने के िलए गया था, जो कि आधे घंटे तक वापस नहीं लौटा, वह अपने भाई को देखने के लिए नदी के घाट पर गया तो वहाँ पर उसका भाई अमित नदी में डूबा हुआ था। उसे तत्काल पानी से बाहर निकाला तो उसकी साँस चल रही थी। ग्रामीणों की मदद से उसे गांव में एक चिकित्सक के पास ले गए, जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।
Created On :   6 April 2020 1:36 PM IST