यूनिसेफ एवं आवाज द्वारा बाल अधिकार संरक्षण कार्यशाला सम्पन्न

Child rights protection workshop by UNICEF and Awaaz
यूनिसेफ एवं आवाज द्वारा बाल अधिकार संरक्षण कार्यशाला सम्पन्न
पन्ना यूनिसेफ एवं आवाज द्वारा बाल अधिकार संरक्षण कार्यशाला सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। महाविद्यालयों में गठित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से जुड़े छात्र बाल अधिकार संरक्षण कार्यक्रम से जुडक़र विभिन्न स्तरों पर अपनी सहभागिता प्रस्तुत करेगें। बाल अधिकार संरक्षण,बालकों के अधिकार एवं उनके लिये बनाए गये कार्यक्रमों कानूनी अधिकारों सहित बालकों के प्रति हो रहे विभिन्न अधिकारों को लेकर जागरूकता के लिये युनिसेफ द्वारा संचालित कार्यक्रम के माध्यम से आवाज स्वयं सेवी संस्था द्वारा मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में किया गया। कार्यशाला में जिले के महाविद्यालयों में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्रायें तथा इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारी शामिल हुये। एक दिवसीय कार्यशाला में आवाज संस्था के डायरेक्टर प्रशांत कुमार दुबे द्वारा पीपीटी के जरिये बाल अधिकार, बालकों के संरक्षण के लिये बनाये गये कानूनों, बालकों के साथ घटित होने वाले विभिन्न श्रेणी के अपराधों की जानकारी दी गई। बालकों के अधिकारों का संरक्षण और उनका पुर्नवास किस तरह से किया जा रहा है इस संबंध में विस्तार से अवगत कराया। आयोजित कार्यशाला में उन्होने बताया कि बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के मामलों में प्रदेश दूसरे पायदान पर है। लैगिंग शोषण और ट्रैफिकिंग जैसे मामले लगातार बढ़ रहे है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र बाल अधिकार संरक्षण के क्षेत्र में स्वयं सेवा के रूप में जागरूकता के साथ बच्चों की मदद कर सकते हेै। छत्रसाल महाविद्यालय के रासेयो जिला संगठक डॉ. एस.पी.एस. परमार ने यूथ एज चैम्पियन फॉर चाइल्ड राइट्स कार्यक्रम के बारे में बताया कि बाल अधिकारों पर काम करने वाली संस्था आवाज यूनिसेफ  और रासेयो द्वारा संयुक्त रूप से बाल संरक्षण के लिए एक विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के सभी सात विश्वविद्यालय परिक्षेत्र अंतर्गत समस्त 52 जिलों में  संचालित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम युवा स्वयंसेवकों को जागरूक करते हुए उनके माध्यम से जनसामान्य को जागरूक करने की यह अनूठी परियोजना है। रासेयो के अंतर्गत विभिन्न संरचनाओं का अलग-अलग समय पर प्रशिक्षण कर उन्हें बाल संरक्षण से जुड़े मुद्दों के सन्दर्भ में तैयार किया जाएगा। एनएसएस वालंटियर द्वारा वर्ष भर होने वाली गतिविधियों में बाल संरक्षण को समाहित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में पन्ना जिले के 47 रासेयो स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण किया गया। इस कार्यशाला में व्यवस्था व संचालन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने की। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। इस कार्यशाला में डॉ. एच.एस. शर्मा प्रशासनिक अधिकारी, डॉ. तरुण कुमार सचान पत्रकार बंधु आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। 

Created On :   26 Feb 2022 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story