गलघोटू बीमारी से बचाने चलेगा चाइल्ड वैक्सीनेशन अभियान

Child vaccination campaign will run to save from Galgotu disease
गलघोटू बीमारी से बचाने चलेगा चाइल्ड वैक्सीनेशन अभियान
पन्ना गलघोटू बीमारी से बचाने चलेगा चाइल्ड वैक्सीनेशन अभियान

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पन्ना जिले में 16 अगस्त से 31 अगस्त तक चाइल्ड वैक्सीनेशन अभियान शासन की मंशा अनुसार चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय ने बताया कि जानलेवा बीमारी डिप्थीरिया से बच्चों को बचाने के लिए पन्ना जिले में डिप्थीरिया, टीडी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। 16 अगस्त से चलाए जाने वाले चाइल्ड वैक्सीनेशन अभियान के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को दिए दिशा-निर्देश जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रीतेश सिंह ठाकुर ने सभी को यह संकल्प दिलाया कि सभी स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न ब्लाकों में पदस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी अपने विभाग के मैदानी अमले के सहयोग से बच्चों में डिप्थीरिया की बीमारी को समाप्त करने चलाए जाने वाले चाइल्ड वैक्सीनेशन अभियान की अभिभावकों को जानकारी देगे साथ ही अभिभावकों को अभियान में लगाए जाने वाली डीपीटी और टीडी की वैक्सिंग के फायदे बताए जाएंगे।

डीसीएम दीपक सिंह राजपूत ने बताया कि डिप्थीरिया की बीमारी को खत्म करने चाइल्ड अभियान के तहत ०5 वर्ष की आयु के बच्चों को डीपीटी तथा 10 एवं 16 वर्ष के बच्चों को टीडी वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगाने की शुरुआत स्कूलों से की जाएगी उसके उपरांत शाला त्यागी बच्चे, आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों का टीकाकरण, आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जाएगा। घर-घर तिरंगा लहराएं इसके लिए समस्त अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक भ्रमण पर निकलेंगे और लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना और देश के तिरंगा के प्रति हमारी आन-बान-शान को लोगों के दिलो में  जन जागृति हेतु विभिन्न आयोजन करेंगे। सीएमएचओ डॉ. उपाध्याय ने उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Created On :   11 Aug 2022 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story