जंगल में हुआ प्रसव, शिशु को लेकर 25 किमी पैदल चली मां

Childbirth in the forest, mother walked 25 km with her baby
जंगल में हुआ प्रसव, शिशु को लेकर 25 किमी पैदल चली मां
जंगल में हुआ प्रसव, शिशु को लेकर 25 किमी पैदल चली मां

डिजिटल डेस्क मंडला । लॉकडाउन के कारण मजदूरी पेशा लोग मीलों पैदल सफर कर रहे हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को एक गर्भवती महिला के अदम्य साहस की कहानी सामने आई है। मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला ने जंगल में शिशु को जन्म दिया और जन्म के बाद बच्चे को लेकर उसने करीब 25 किलोमीटर पैदल सफर किया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डिंडौरी जिला, शहपुरा विकासखंड के इमली पिपरिया निवासी 26 वर्षीय संगीता मरावी अपने पति विश्राम सिंह के साथ जबलपुर में रहकर भवन निर्माण के कार्यो में मजदूरी करती थी। लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया। इसलिए गुरुवार को गर्भवती संगीता अपने पति व दो मामूम बच्चों के साथ पैदल निकल पड़ी। चूंकि मंडला जिले के गांव रमपुरी, धनगांव स्थित संगीता का मायका नजदीक था। इसलिए उसने रमपुरी, धनगांव जाना ज्यादा बेहतर समझा। वे जबलपुर से बरेला पहुंचे, जहां एक पुलिस कर्मी ने उन्हें मालवाहक पर बैठाकर बीजाडांडी तक पहुंचा दिया। इसके बाद वे कालपी पहुंचे। कालपी से आगे जाते वक्त जंगलिया के जंगल में रात हो गई। वे लोग वहीं रुक गए। जंगलिया में देर रात श्रमिक संगीता को प्रसव पीड़ा हुई, जहां उसने बालक को जन्म दिया। रात भर जंगल में रुकने के बाद संगीता अपने हाथों में शिशु को लेकर करीब 25 किलोमीटर का सफर तय कर पिपरिया पहुंची। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया इसके बाद संगीता को स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
 जहां जज्जा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Created On :   18 April 2020 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story