शहर की ज्यादातर सड़कों पर उड़ रही धूल से बीमार हो रहे बच्चे और बुजुर्ग

Children and elders getting sick from the dust blowing on most of the citys roads
शहर की ज्यादातर सड़कों पर उड़ रही धूल से बीमार हो रहे बच्चे और बुजुर्ग
आवागमन में बढ़ जाती है दोपहिया वाहन चालकों की परेशानी शहर की ज्यादातर सड़कों पर उड़ रही धूल से बीमार हो रहे बच्चे और बुजुर्ग

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर की अधिकांश सडक़ों पर उडऩे वाली धूल के कारण दोपहिया वाहन चालकों के साथ ही चालक परेशान हैं। धूल के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों वे बुजुर्गों को हो रही है। असमय बीमार पड़ रहे हैं। धूल की समस्या का प्रमुख कारण शहर के अंदर सीवर लाइन निर्माण का काम है। काम के दौरान ठेका कंपनी के कर्मचारी मिट्टी पाटने के बाद पानी का छिडक़ाव नहीं कर रहे हैं। इससे सडक़ों पर उडऩे वाली धूल घरों के अंदर तक जाकर जम रही है।

डिवाइडर के पौधों पर धूल की परत

शहर की मुख्य सडक़ों पर भी धूल की समस्या है। नागरिकों ने बताया कि लल्लू सिंह चौक से गांधी चौक और आगे जयस्तंभ चौक तक डिवाइडर पर लगे पौधों पर धूल की परत देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि धूल की समस्या से नागरिकों को राहत दिलाने के मामले में जिम्मेदार कैसे बेपरवाह हैं।

अस्थमा के मरीजों के लिए जानलेवा

धूल से होने वाले नुकसान के बारे में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ.मनीष सिंह ने बताया कि अस्थमा के मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। धूल से बच्चों को भी नुकसान होता है।
-सीवर लाइन निर्माण के दौरान धूल की समस्या नहीं हो इसके लिए संबंधित विभाग को उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए हैं। जहां काम नहीं चल रहा है, वहां धूल कम करने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाएंगे। 
अमित तिवारी, सीएमओ नपा शहडोल
 

Created On :   12 Dec 2022 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story