केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में बच्चों को किया गया सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक

Children were made aware of road safety in Kendriya Vidyalaya Panna
केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में बच्चों को किया गया सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक
पन्ना केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में बच्चों को किया गया सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। यातायात पुलिस पन्ना द्वारा दिनांक २३ अगस्त को केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के विद्यार्थियों को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 22 से 28 अगस्त तक सडक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में श्रीमती आरती सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना ने छात्र-छात्राओ को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। अपने उद्बोधन में उन्होने हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग, सडक नियमों के पालन करने सहित विभिन्न व्यावहारिक बातों की जानकारी बच्चों को दीं। यातायात प्रभारी अमरदास कनारे और सूबेदार संजय सिंह जादौन ने भी सडक सुरक्षा के नियमों से बच्चों को अवगत कराया। विद्यालय के प्राचार्य अमर चन्द्र राजपूत ने आजादी के अमृत महोत्सव से सम्बन्धित बच्चों की हस्त निर्मित राखियां भेट कर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बच्चों के बीच सडक सुरक्षा व्याख्यान और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। व्याख्यान में तुषारिका जगवानी कक्षा ग्यारहवीं अ ने प्रथम, मेघा दहायत कक्षा बारहवीं अ ने द्वितीय और अरहमा खान कक्षा बारहवीं अ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पेंटिंग प्रतियोगिता में नीलम चौधरी कक्षा बारहवीं अ ने प्रथम, पुनीत कुमार कोरी कक्षा ग्यारहवीं अ ने द्वितीय और शौर्य देव सिंह कक्षा बारहवीं अ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विद्या चरण चौरसिया, आरक्षक  पवन तिवारी, आरक्षक सुमेर सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।  


 

Created On :   24 Aug 2022 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story