- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्कूल पहँुचने में असक्षम दिव्यांग...
स्कूल पहँुचने में असक्षम दिव्यांग बच्चों को मिलेगी शिक्षण सहायक सामग्री
डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्कूल पहँुचने में असक्षम दिव्यांग श्रेणी के बच्चे जो मानसिक मंद बहुविकलांग दृष्टिबाधित श्रवणबाधित बच्चे है ऐसे बच्चे शैक्षणिक सहायक सामग्री के जरिये सीख सकें इसके लिये जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना द्वारा ८६ बच्चों का चयन कर उन्हें टीएलएम सामग्री की किट प्रदाय की जायेगी। जिला शिक्षा केन्द्र के नोडल अधिकारी अरविन्द सिंह गौर तथा एपीसी राणा प्रताप सिंह ने इस संबंध मेंं जानकारी देते हुये बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार कलेक्टर के मार्गदर्शन में चिन्हित कुल ८६ बच्चों के गृह आधारित शिक्षा के लिये टीएलएम सामग्री क्रय की जा चुकी है। बच्चों की पठन-पाठन क्षमता के सुद्रढ़ीकरण को दृष्टिगत करते हुये सामग्री का वितरण किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि टीएलएम सामग्री किट में नोट बुक लैपटाप माउस सहित मैजिक स्लेट, अबेकस स्लेट, रबर बॉल, टूल किट, काउटिंग चेन, लर्न बेसिक मैथ, नर्सरी फिगर चार्ट, कलर बुक पेन्सिल, रीडिंग राईटिंग बुक, साइन्स एक्टीविटी बुक आदि शामिल है। उन्होने बताया कि गृह आधारित शिक्षा से जुड़े बच्चों की शिक्षा के लिये प्रत्येक विकासखण्ड में दो एमआरसी शिक्षक पदस्थ है जो इन बच्चों की शिक्षा में मदद करते है। सामग्री का वितरण वर्ष २०२०-२१ में समावेशित शिक्षा अंतर्गत चयनित किये गये बच्चों को किया जाना है।
Created On :   26 March 2022 11:22 AM IST