- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जान का दुश्मन बना चीनी मॉझा, शुरू...
जान का दुश्मन बना चीनी मॉझा, शुरू हुई कार्यवाही
डिजिटल डेस्क पन्ना। मकर संक्राति के दिन १५ जनवरी को प्रदेश के उज्जैन जिले में चीनी मांझा में उलझकर एक स्कूटर सवार युवती का गला कट जाने की घटना के साथ ही प्रदेश में ऐसे कई घटनायें सामने आईं हैं जिनमें चीनी मांझा की वजह से कई लोग जख्मी होने के चलते लहुलुहान हो गए। जान के दुश्मन बने चीनी मांझा की वजह से जब प्रदेश में एक युवती की जान चली गई तब सरकार चीनी मांझा की बिक्री करने वालों के विरूद्ध एक्शन के मूड में नजर आई। शासन से मिले निर्देश के बाद आज जिला मुख्यालय पन्ना में तहसीलदार पन्ना सुधीर कुशवाह एवं कोतवाली नगर निरीक्षक पन्ना अरूण कुमार सोनी के नेतृत्व में बनीं टीम द्वारा पन्ना शहर के विभिन्न स्थलों में विभिन्न स्थलों जहां पतंग के साथ मांझे की बिक्री की जाती है ऐसी दुकान और स्थानों की जानकारी जुटाते हुए छापामार कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसीलदार के नेतृत्व में पन्ना शहर में की गई जांच एवं छापामार कार्यवाही के दौरान आधा दर्जन दुकानों से भारी मात्रा में मांझा पुलिस ने जप्त किया है। जानकारी के अनुसार धाम मोहल्ला पन्ना स्थित दुकान अंकित चौरसिया पिता पप्पू चौरसिया के कब्जे से १९ बण्डल, रमजान पिता हबीब खान निवासी धाम मोहल्ला के कब्जे से १४ बण्डल, विष्णु प्रसाद पिता राधेश्याम जडिया निवासी टिकुरिया मोहल्ला के कब्जे से १५ बण्डल, ललती बेवा कल्लू साहू निवासी कटरा बाजार पन्ना के कब्जे से १२५ बण्डल, उदय शिवहरे निवासी कटरा बाजार के कब्जे से ४५ बण्डल, उमाशंकर पिता कन्हैयालाल नामदेव कटरा बाजार के कब्जे से २५ बण्डल चीनी मांझा की जप्ती की गई है। टीम द्वारा पृथक-पृथक दुकानों से जप्त किए गए मांझे को बोरियों में शील कर पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है। तहसीलदार सुधीर कुशवाह ने बताया कि जिन दुकानदारों से चाईना मांझा की जप्ती की गई है उनके विरूद्ध नियमों के तहत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही की जायेगी। शहर में पहली बार चाईना मांझा के विरूद्ध की गई कार्यवाही जैसे शुरू हुई और दुकानदारों को इसकी भनक लगी तो कई दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानें बंद करके भाग खडे हुए। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस की कार्यवाही को लोगों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से उचित बताते हुए कहा गया है कि इस तरह की कार्यवाही प्रशासन एवं पुलिस को नियमित रूप से करनी चाहिए ताकि प्रतिबंधित चाईना मांझा की बिक्री पूरी तरह से बंद हो साथ ही साथ चाईना मांझा के साथ लोगों के जीवन को जो खतरा बना रहता है वह नहीं हो साथ ही साथ मांझे की वजह से सैकडों की संख्या पक्षियों के फंसने के चलते उनकी मौतें हो जातीं हैँ वह भी सुरक्षित हों।
Created On :   17 Jan 2022 11:16 AM IST