- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- दो करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति के...
दो करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति के साथ धराया चिटफंड कंपनी संचालक
दोगुने के लालच में लोगों ने गवाएं लाखों
डिजिटल डेस्क सिवनी । डूंडासिवनी पुलिस ने लोगों को कम समय में धन दोगुना कर देने का लालच देकर करोड़ों रुपए लेकर फरार हो जाने वाले चिटफंड कंपनी के एक संचालक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उसके कब्जे से करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। संदेह है कि लोगों की जमा धनराशि से उसने यह संपत्ति बनाई है।
यह है मामला
दो दिसंबर को थाना डूंडासिवनी में भादूलाल इड़पाचे और अन्य लोगों ने एक आवेदन देकर बताया कि डूंडासिवनी के गहलोत ट्रेडर्स के ऊपर दफ्तर लेकर अर्थनिधि लिमिटेड नाम की कंपनी के संचालक अशोक चौधरी ने दूसरे बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज देने का लालच दिखाकर पीडि़तों से लगभग पचास लाख रुपए से अधिक जमा करा लिए और कम समय में दोगुना किए जाने की बात कही। जब राशि की परिपक्वता हो गई तो पीडि़त कंपनी के दफ्तर पहुंचे तो वहां पर ताला लगा हुआ था।
दूसरी योजनाओं के नाम से भी लगाया था चूना
पीडि़तों ने बताया कि संचालक अशोक चौधरी ने अर्थनिधि लिमिटेड कंपनी और उत्थान इंडिया ट्रेडिंग लिमिटेड नाम से ऑ्र लाइन बिजनेस भी शुरु किया था और हम माह बीस फीसदी लाभ देने की बात कही थी। लोगों ने रातोंरात अमीर बनने के चक्कर में अपनी जीवनभर की जमापूंजी इस कंपनी में लगा दी।
पुलिस ने बनाया मामला
लोगों की शिकायत के बाद डूंडासिवनी पुलिस ने धारा 420, 409, 467 ताहि और 3(4), 4 मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर ली थी और आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी। कई स्थानों पर दबिश दी गई लेकिन आरोपी नहीं मिला।
मुखबिर की सूचना से धराया आरोपी
पुलिस आरोपी अशोक चौधरी पिता जगदीश निवासी सूफी नगर की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। इसके बाद पुलिस को बुधवार की शाम को उसके शहर के बस स्टेंड में आने की सूचना मिली। पुलिस ने फौरन सक्रियता दिखाते हुए उसे तब गिरफ्तार किया जब वह दूसरी बस में बैठकर फरार होने की तैयारी कर रहा था। पूछताछ में उसने अफने दूसरे अन्य साथियों की सहायता से इस गड़बड़झाले को अंजाम देने की बात स्वीकार की। जिनकी तलाश की जा रही है और आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।
करोड़ो की बना ली है संपत्ति
आरोपी अशोक चौधरी ने करोड़ों रुपए की संपत्ति बना रखी है। जिसमें पचास लाख रुपए की लागत से बना एक तीनमंजिला मकान है। इसके अलावा लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत की ढाई एकड़ बेशकीमती जमीन गोपालगंज में है। लगभग डेढ़ लाख रुपए की लागत से बना सोने का हार और छह लाख रुपए की कीमत की एक स्विफ्ट कार और सात लाख रुपए के शेयर बरामद किए गए हैं।
Created On :   12 Dec 2020 5:46 PM IST