सरपंचों के कमान संभालते ही टीका लेने आगे आए नागरिक

Citizens came forward to take the vaccine as soon as the sarpanches took over
सरपंचों के कमान संभालते ही टीका लेने आगे आए नागरिक
भंडारा सरपंचों के कमान संभालते ही टीका लेने आगे आए नागरिक

डिजिटल डेस्क, भंडारा। ग्रामीणों ने अगर निश्चय कर ले तो कोई भी काम असंभव नहीं है। यह बात पवनी तहसील के आसगांव के सरपंच प्रशांत बोरकर, चिचोली ग्राम के सरपंच प्रमोद प्रधान के कार्य से साबित हुई। गांव के सरपंच ने कमाल संभाली तो अब संपूर्ण ग्राम ही टीका लेने के लिए आगे आया है। आसगांव में पहला डोज शत प्रतिशत हुआ तो दूसरा डोज 98 प्रतिशत लोगों को लगाया गया। जिले में कोरोना टीकाकरण को तेज गति देने के लिए मिशन लेफ्ट आउट चलाया जा रहा है। इसके तहत टीके का पहला व दूसरा डोज दिया जा रहा है। नागरिकों के घर-घर जाकर टीके लगाए जा रहे हैं। इसके लिए पवनी तहसील के आसगांव के सरपंच प्रशांत बोरकर व ग्रामपंचायत सदस्यों ने प्रयास शुरू किए है। जिसका परिणाम यह है कि आसगांव के 100 प्रतिशत नागरिकों ने पहला और 98 प्रतिशत नागरिकों ने दूसरा टीका लगवाया। इसका श्रेय सभी ग्रामपंचायत सदस्यों को दिया जा रहा है। विशेष टीकाकरण अभियान के तहत जिले के सभी बड़े ग्रामों, बड़े बाजारों तथा घर-घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है। कर्मचारी, मजदूर वर्ग, किसान, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों के लिए मोबाइल वैन के जरिए टीके लगाने का प्रयास शुरू है। इसके लिए प्रशासन का काम जोरों पर शुरू है। आसगांव में सरपंच तथा ग्रामपंचायत के सभी सदस्यों के सामूहिक श्रम के कारण पहले डोज का शत प्रतिशत टीकाकरण तथा दूसरा डोज 98 प्रतिशत लगाया गया। यह जिले के अन्य ग्रामों के लिए आदर्श है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से तत्काल टीकाकरण करने का आह्वान किया। लाखांदुर के सरपंच प्रमोद प्रधान, भगाटी के सरपंच ताराचंद मातेरे ने टीकाकरण हेतु युद्धस्तर पर कार्य किया। 

Created On :   28 Dec 2021 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story