सुपर मार्केट में शराब बेचने को लेकर अपनी राय दें नागरिक, सरकार ने मांगे आपत्तियां और सुझाव 

Citizens give their opinion about selling liquor in supermarkets
सुपर मार्केट में शराब बेचने को लेकर अपनी राय दें नागरिक, सरकार ने मांगे आपत्तियां और सुझाव 
खबर में दिया है ईमेल आईडी सुपर मार्केट में शराब बेचने को लेकर अपनी राय दें नागरिक, सरकार ने मांगे आपत्तियां और सुझाव 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के नागरिक राज्य सरकार के सुपर मार्केट में वाइन बेचने के फैसले के बारे में 29 जून तक सुझाव और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। राज्य के उत्पादन शुल्क आयुक्त के बी उमाप ने नागरिकों से सुझाव और आपत्ति भेजने की अपील की है। राज्य सरकार ने सुपर मार्केट अथवा वॉक इन स्टोर में सीलबंद बोतल में वाइन बेचने की अनुमति के बारे में मसौदा तैयार किया है। सुपर मार्केट में वाइन बेचने के मसौदे की अधिसूचना का राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की वेबसाइट http://stateexcise.maharashtra.gov.in पर प्रकाशित किया गया है। नागरिक सुझाव अथवा आपत्तियों को ईमेल आईडी dycomm-inspection@mah.gov.in पर भेज सकेंगे। इसके अलावा राज्य उत्पादन शुल्क आयुक्त, महाराष्ट्र राज्य, दूसरी मंजिल, पुराना जकात घर, शहीद भगतसिंह मार्ग, फोर्ट, मुंबई- 400023 के पते पर डाक से सुझाव और आपत्तियां भेजी जा सकती है। इसके पहले राज्य मंत्रिमंडल के इस फैसले को लेकर भाजपा ने विरोध जताया था। 
 

Created On :   7 April 2022 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story